पंचमुखी हनुमानजी की पूजा और उपाय करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

धर्म ग्रंथों के अनुसार कलियुग में हनुमानजी की पूजा से हर सुख मिल सकता है और परेशानियां दूर हो सकती हैं। हनुमानजी की पूजा भी कई स्वरूपों में की जाती है। इन सभी में हनुमानजी का पंचमुखी स्वरूप बहुत ही विशेष हैं।

उज्जैन. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, प्रत्येक मंगलवार को पंचमुखी हनुमानजी की पूजा करने से हर संकट दूर हो सकता है।

ऐसा है हनुमानजी का पंचमुखी स्वरूप

हनुमानजी के पंचमुखी अवतार में पहला मुख वानर, दूसरा गरूड़, तीसरा वराह, चौथा अश्व और पांचवां नृसिंह का है। इन पांच मुखों से हनुमान अपने भक्तों के जीवन की पांच तरह से समस्याएं दूर करते हैं, हर मुख का अपना एक अलग महत्व है।

Latest Videos

1. प्रतिमा के पहले वानर मुख से सारे दुश्मनों पर विजय मिलती है।
2. दूसरे गरुड़ मुख से सारी रुकावटों और परेशानियों का विनाश होता है।
3. तीसरे उत्तर दिशा के वराह मुख से लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति मिलती है।
4. चौथे दिशा के नृसिंह मुख से डर, तनाव व मुश्किलें दूर होती हैं।
5. प्रतिमा के पांचवें अश्व मुख से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


पंचमुखी हनुमान के उपाय
 

1. पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा या तस्वीर बहुत शुभ मानी जाती है। वास्तु में माना जाता है कि अगर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर या मूर्ति घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में रखी जाए तो इससे घर के कई वास्तुदोष अपने आप दूर होने लगते हैं।
2. एक नारियल के ऊपर से पूजा का धागा लपेटकर चावल ,सिंदूर और पीले फूल चढ़ाएं। ये नारियल पंचमुखी हनुमानजी को अर्पित करें। इससे आपको हर काम में सफलता मिल सकती है।
3. परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता के लिए पंचमुखी हनुमानजी को अनार या लड्‌डू का भोग लगाएं। साथ ही केसरिया रंग का झंडा भी मंदिर में दान करें।
4. पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के सामने बैठकर श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इससे परिवार में शांति  बनी रहेगी।
5. कोर्ट केस में सफलता पाने के लिए पंचमुखी हनुमान के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

सोमवार के स्वामी हैं चंद्रदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?

शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?

शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ

राहु दोष दूर करने के लिए कांटेदार पौधे में रोज डालें एक लोटा पानी, जानिए पानी से जुड़े 5 ज्योतिषीय उपाय

हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम

शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय

इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली

ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले

लाल किताब से जानिए शुभ फल के लिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचें?

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
केजरीवाल की बड़ी घोषणा, दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी दिल्ली सरकार