प्रयागराज: शराब पीने से अब तक 10 की मौत, झोपड़ी में रखी जहरीली शराब भी लूट ले गए लोग

आरोप है कि सोमवार रात जब शराब से मौत का हल्ला मचा तो कुछ सिपाही और दारोगा उनके घर पहुंचे। इसके बाद घर में रखी खाली शीशी उठा ले गए। परिवार की एक महिला ने खाली शीशी दिखाते हुए शराब पीने की बात कही और बताया कि खन्ने पासी के यहां से शराब खरीदकर लाए थे। वह अक्सर शराब पीते थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 5:13 AM IST / Updated: Mar 17 2021, 11:15 AM IST

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । दो दिन पहले ही प्रतापगढ़ में अवैध शराब पीने से चार लोगों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ था कि सैदाबाद में अब तक महिला सहित 10 लोगों की मौत हो है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई थी। बताते हैं कि पहले एक महिला की शराब पीने से मौत हुई थी, जिसके बाद उसके घर में पड़े देशी शराब के पौव्वों को उठा ले गए और पी लिए। फिलहाल, डीएम ने मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित कर दी है।

चोरी-छिपे शराब बेचती थी सुशीला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुसौती गांव की सुशीला सरायमंसूर गांव स्थित लाल साहब के ईंट भट्ठे पर काम करती थी। पति की मौत के बाद वह भट्ठे के पास ही झोपड़ी बनाकर दूसरे मजदूरों की तरह रहती थ और चोरी-छिपे अवैध देशी शराब भी बेचती थी। 

लोगों ने सुनाई ये कहानी
रविवार सुबह उसने शराब पी और मौत हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया। इसी बीच कुछ लोग उसकी झोपड़ी में रखी विंडीज लाइम ब्रांड की देशी शराब के कई पौव्वा उठा ले गए। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार विंडीज लाइम का रैपर लगाकर कौन शख्स अवैध शराब बेचता और सुशीला तक पहुंचाता था। सुशीला की झोपड़ी के बाहर शराब की कई खाली शीशी कपड़े से ढकी मिली है। सुशीला स्थानीय लोगों में गठराइन के नाम से चर्चित थी। 

खाली शीशी उठा ले गई पुलिस
आरोप है कि सोमवार रात जब शराब से मौत का हल्ला मचा तो कुछ सिपाही और दारोगा उनके घर पहुंचे। इसके बाद घर में रखी खाली शीशी उठा ले गए। परिवार की एक महिला ने खाली शीशी दिखाते हुए शराब पीने की बात कही और बताया कि खन्ने पासी के यहां से शराब खरीदकर लाए थे। वह अक्सर शराब पीते थे। 

जानिए-कब किसकी हुई मौत
हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बींदा गांव के छोटे लाल, संग्रामपट्टी के रामजी भारतीय, बजहामेश्रान के लवकुश, हरिपुर की सोना देवी और बुजुरुग जमेशदपुर के सूबेदार यादव उर्फ तोता की मंगलवार को मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को सरायमंसूर के मखनचू, बींदा के अजय लाल व संग्राम पट्टी के शोभनाथ ने दम तोड़ा था। जबकि रविवार को सरायमंसूर की सुशीला देवी और बींदा के खदेरू की मौत हुई थी।
 

Share this article
click me!