
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए प्रयागराज से पैदल रवाना हुई दस साल की काजल बिंद शुक्रवार की सुबह तक लखनऊ पहुंच गई है। खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग नहीं पूरी होने पर प्रयागराज से सीएम योगी से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हो गई। इस बीच उसके इस मैराथन विरोध का असर दिखा है। काजल बिंद को 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलना है। लेकिन इससे पहले काजल की मदद के लिए प्रयागराज डीएम संजय कुमार खत्री ने पहल की है। उन्होंने कहा कि वह दस साल की काजल को 5100 रुपए और एथलेटिक्स किट देंगे।
कुंडा में राजा भैया के यहां ठहरी थी काजल
अप्रैल की दस तारीख को 10 साल की काजल बिंद प्रयागराज के सुभाष चौराहे से अपनी दौड़ की शुरुआत की थी। उसके बाद वह कुंडा 11 अप्रैल की रात पहुंची। वहां उसने विधायक राजा भैया के निवास पर रुकी। फिर 12 अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुई। साथ में उसके चाचा व कोच रजनीकांत भी है। वह दौड़ते हुए शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पीजीआई क्षेत्र के हैबत मऊ मवाईया पहुंची। 17 अप्रैल सीएम आदित्यनाथ योगी से मिलेगी।
प्रयागराज से दिल्ली के लिए भी लगा चुकी दौड़
बता दें कि प्रयागराज में मांडा ब्लॉक के गांव ललितपुर निवासी रेलकर्मी नीरज कुमार बिंद की बेटी काजल बिंद कम उम्र में भी धावक का रिकॉर्ड बना रही है। क्योंकि प्रयागराज से लखनऊ से पहले वह प्रयागराज से दिल्ली तक की दौड़ लगा चुकी है। उसने इंदिरा मैराथन में भी दौड़ लगाई थी लेकिन 18 साल से कम उम्र का होने की वजह से उसका पंजीकरण नहीं किया गया था। जिसकी वजह से उसके चाचा और कोच दोनों ही नाराज हैं। अब उसने एक बार फिर लंबी दौड़ लगाई है खेल संसाधन मुहैया कराने के लिए।
काजल को दौड़ता देख लोग हुए अंचभित, फिर खिंचवाई फोटो
लखनऊ के पीजीआई के आसपास सुबह टहल रहे लोगों ने इस बच्ची के हाथों में तिरंगा लिए दौड़ता देखा तो वह पहले तो कुछ समझ नहीं पाए फिर उससे बातचीत करने पर पता चला कि यह वही काजल है जो प्रयागराज से मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हुई थी। उसकी बातों को सुनकर लोगों ने उसके हौसले को बढ़ाया और साथ में फोटो भी खिंचवाई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।