सीएम योगी से मिलने के लिए प्रयागराज से दौड़ लगाकर 10 साल की काजल पहुंची लखनऊ, जानिए कैसा रहा सफर

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज से पैदल रवाना हुई दस साल की काजल बिंद शुक्रवार की सुबह लखनऊ पहुंच गई है। काजल खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग नहीं पूरी होने पर सीएम योगी से मिलने के लिए आई है। 17 अप्रैल को सीएम योगी से मुलाकात करेगी। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 15, 2022 7:14 AM IST / Updated: Apr 15 2022, 12:59 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए प्रयागराज से पैदल रवाना हुई दस साल की काजल बिंद शुक्रवार की सुबह तक लखनऊ पहुंच गई है। खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग नहीं पूरी होने पर प्रयागराज से सीएम योगी से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हो गई। इस बीच उसके इस मैराथन विरोध का असर दिखा है। काजल बिंद को 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलना है। लेकिन इससे पहले काजल की मदद के लिए प्रयागराज डीएम संजय कुमार खत्री ने पहल की है। उन्होंने कहा कि वह दस साल की काजल को 5100 रुपए और एथलेटिक्स किट देंगे। 

कुंडा में राजा भैया के यहां ठहरी थी काजल
अप्रैल की दस तारीख को 10 साल की काजल बिंद प्रयागराज के सुभाष चौराहे से अपनी दौड़ की शुरुआत की थी। उसके बाद वह कुंडा 11 अप्रैल की रात पहुंची। वहां उसने विधायक राजा भैया के निवास पर रुकी। फिर 12 अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हुई। साथ में उसके चाचा व कोच रजनीकांत भी है। वह दौड़ते हुए शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे पीजीआई क्षेत्र के हैबत मऊ मवाईया पहुंची। 17 अप्रैल सीएम आदित्यनाथ योगी से मिलेगी।

Latest Videos

प्रयागराज से दिल्ली के लिए भी लगा चुकी दौड़
बता दें कि प्रयागराज में मांडा ब्लॉक के गांव ललितपुर निवासी रेलकर्मी नीरज कुमार बिंद की बेटी काजल बिंद कम उम्र में भी धावक का रिकॉर्ड बना रही है। क्योंकि प्रयागराज से लखनऊ से पहले वह प्रयागराज से दिल्ली तक की दौड़ लगा चुकी है। उसने इंदिरा मैराथन में भी दौड़ लगाई थी लेकिन 18 साल से कम उम्र का होने की वजह से उसका पंजीकरण नहीं किया गया था। जिसकी वजह से उसके चाचा और कोच दोनों ही नाराज हैं। अब उसने एक बार फिर लंबी दौड़ लगाई है खेल संसाधन मुहैया कराने के लिए। 

काजल को दौड़ता देख लोग हुए अंचभित, फिर खिंचवाई फोटो
लखनऊ के पीजीआई के आसपास सुबह टहल रहे लोगों ने इस बच्ची के हाथों में तिरंगा लिए दौड़ता देखा तो वह पहले तो कुछ समझ नहीं पाए फिर उससे बातचीत करने पर पता चला कि यह वही काजल है जो प्रयागराज से मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए पैदल ही रवाना हुई थी। उसकी बातों को सुनकर लोगों ने उसके हौसले को बढ़ाया और साथ में फोटो भी खिंचवाई। 

गोरखनाथ मंदिर हमले पर ATS ने पांच संदिग्धों को लिया हिरासत में, UAPA लगने के बाद NIA को दी जाएगी विवेचना

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?