राम जन्मभूमि मंदिर तक बनेगा 12.94 किमी लंबा मार्ग, जानिए कैबिनेट में किन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में राम जन्मभूमि मंदिर तक 12.94 किमी लंबा मार्ग बनेगा के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 9:23 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 13 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने नए नगर निकायों और वर्तमान नगर निकायों के विस्तार से जुड़े कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। लोक भवन में कैबिनेट बैठक के फैसले के बारे में नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि राम जन्मभूमि मंदिर 12.94 किमी लंबा मार्ग बनाया जाएगा। साथ ही वाराणसी नगर निगम सीमा विस्तार करते हुए राम नगर पालिका परिषद और सूजाबाद नगर पंचायत क्षेत्र को निगम सीमा में शामिल किया गया है। 

550 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना
लोक भवन में कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी दे रहे नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने आगे बताया कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी मिली है। इस योजना के अंतर्गत नगर विकास का मास्टरप्लान बनाए जाएंगे। जिसमें जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी, रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स, कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के कार्य हेतु, चौराहों पर जनकार्य व सौंदर्यीकरण, ओपन पार्क व स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र के व्यवस्था आदि के लिए इस योजना अंतर्गत कार्य किए जाएंगे। इस योजनांतर्गत जो भी धनराशि नगर निकायों को जाएगी, उसमें 90% भार जनसंख्या को लेकर व 10% भार क्षेत्रफल आधारित होगा। मास्टरप्लान नगर निकायों, नगर निगम में जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों के नेतृत्व में समिति बनाई जाएगी। योजना की मासिक स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रतापगढ़ में डेरवा बाजार नगर पंचायत के गठन को मंजूरी दी गई है। फतेहपुर की खागा, शाहजहांपुर की निगोही और सोनभद्र की सोनभद्र नगर पंचायतों के विस्तार को मंजूरी दी गई है। साथ ही बुंलदशहर की अनूपशहर, गाज़ियाबाद की मोदीनगर, गाज़ियाबाद का मुरादनगर, गाज़ियाबाद की लोनी, शामली के कैराना, मुजफ्फरनगर की खतौली सहित नगर पालिका परिषदों का विस्तारीकरण को मंजूरी मिली है।

श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास
मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी मिल सके, उत्सव, त्योहार, पर्व पर सुगम आवागमन के लिए अयोध्या जिले के सहादतगंज से नयाघाट अयोध्या तक 12.94 किलोमीटर की लंबी सड़क को चौड़ीकरण,सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली है। इसकी कुल लागत 797.69 करोड़ की धनराशि स्वीकृति का निर्णय लिया गया है। यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आधार पर विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। दुकानदारों, कब्जेदारों के पुनर्विस्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। सहादतगंज से नयाघाट मार्ग सुग्रीव किला होते हुए श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक चार लेन मार्ग बनेगा। इसके अतिरिक्त अयोध्या जिले में फैज़ाबाद मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक का मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा। इस योजना में सीवर व्यवस्था, पावर केबल व्यवस्था सहित अन्य यूटिलिटी व्यवस्था निहित हैं। इसका कार्य 2 साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर परमहंस दास को बताया मंदिर आंदोलन का अमिट हस्ताक्षर

Read more Articles on
Share this article
click me!