जौनपुर से 2 भारतीय गाइड के साथ 14 बांग्लादेशी गिरफ्तार, निजामुद्दीन मरकज से लौटने का शक

खुफिया तंत्र को जानकारी मिली कि केराकत कोतवाली के डेहरी निवासी मौलाना मुजीब अकील का जौनपुर शहर के बेग़मगंज (लाल दरवाजा) में मकान है। जहां किराए पर 14 बांग्लादेशी दो भारतीय गाइड के साथ ठहरे हैं। ये गाइड झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में विदेशों से पहुंचे तब्लीगी जमात के सदस्यों की खोज यूपी में भी तेज हो गई है। लखनऊ के कैसरबाग में मरकजी मस्जिद मिले विदेशी नागरिकों के बाद जौनपुर से बड़ी खबर आ रही हैं। जहां जौनपुर में दो भारतीय गाइड के साथ 14 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें शरण देने वाले मौलाना के भी खिलाफ केस दर्ज किया है। शक है कि ये निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से भी ज्यादा हो गई है। 

यह है पूरा मामला
खुफिया तंत्र को जानकारी मिली कि केराकत कोतवाली के डेहरी निवासी मौलाना मुजीब अकील का जौनपुर शहर के बेग़मगंज (लाल दरवाजा) में मकान है। जहां किराए पर 14 बांग्लादेशी दो भारतीय गाइड के साथ ठहरे हैं। ये गाइड झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

Latest Videos

पुलिस कर रही सभी से पूछताछ
खुफिया तंत्र की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर और सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने छापेमारी की। मकान से 14 बांग्लादेशी तथा झारखंड और पश्चिम बंगाल के एक-एक नागरिक को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान झारखंड के यासिन अंसारी तथा पश्चिम बंगाल के मो. अबुल मोटालिब के रूप में हुई है, जो खुद को गाइड बता रहे हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शक है कि सभी दिल्ली से लौटे थे। 

जांच में ये बातें आईं सामने
पुलिस सभी से अभी पूछताछ कर रही है। पकड़े गए बांग्लादेशियों ने अपना नाम हाजी हफीजुर्रहमान इमाम, रफीकुल इस्लाम, मैनुद्दीन नईम, इस्माइल, नूरुद्दीन साहिल, अमीनुल इस्लाम, महबूबरहमान, अरिमूल इस्लाम, रौशन अहमद,आलमीन, एके फैजुल हक, आकिब हसन महबूब, फिरदौस, सैफुल इस्लाम बताया है।


इन जिलों में भी चल रहा सर्च आपरेशन

बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज,प्रतापगढ़, जौनपुर भदोही, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मेरठ, बागपत, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts