मेरठ में मौलाना के घर से मिले निजामुद्दीन मकरज के 14 जमाती, तीन और जिलों से मिले विदेशी नागरिक

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज जलसे की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। इस जमात में शामिल होने वाले 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद से जमात में शामिल होने वाले लोग पुलिस के डर से अपने जान की परवाह किए बगैर छिपने लगे हैं

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 1:06 PM IST / Updated: Mar 31 2020, 06:53 PM IST

मेरठ(Uttar Pradesh ).  दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश पूरे यूपी में जारी है। यूपी पुलिस तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों को प्रदेश के मस्जिदों व मदरसों में तलाश रही है। मेरठ के काशी इलाके में एक मौलाना के घर से 14 जमातियों को पकड़ा गया है। ये जमाती नेपाल, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। इंटेलीजेंस इनपुट के बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ा है।

समूचे विश्व में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज जलसे की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। इस जमात में शामिल होने वाले 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद से जमात में शामिल होने वाले लोग पुलिस के डर से अपने जान की परवाह किए बगैर छिपने लगे हैं। पुलिस ने मेरठ से 14 लोगों को एक मौलाना के घर से गिरफ्तार किया है। ये सभी दिल्ली की जमात में शामिल थे। 

छापे के दर से मौलाना ने था घर में छिपाया 
पुलिस के छापे के बाद मस्जिद के मौलाना ने अपने घर में 14 जमातियों को छिपा रखा था। इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद यूपी पुलिस ने मस्जिद में छापेमारी की थी। उसके बाद मौलाना ने 14 जमातियों को अपने घर में छिपा रखा था। अब पुलिस आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है। 

यूपी से 57 लोग हुए थे शामिल 
निजामुद्दीन के मरकज में सैकड़ों जमातियों के मिलने के बाद सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट हैं। उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के 57 लोगों ने इस तबलीगी जमात में शिरकत की थी। जमात में आए लोगों में 10 की मौत के बाद योगी सरकार ने सभी को तलाश कर मेडिकल जांच करने का आदेश दिया है। जिसके बाद से पुलिस व लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सभी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। 

बहराइच और बिजनौर में मिले इंडोनेशिया के जमाती 
यूपी पुलिस ने बिजनौर और बहराइच से भी एक दर्जन से अधिक जमातियों को पकड़ा है। ये सभी इंडोनेशिया के नागरिक हैं। पुलिस ने सभी को आइसोलेट कर दिया है। वहीं लखनऊ में भी मस्जिद से विदेशी नागरिक मिले हैं पुलिस ने इन सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं। 

Share this article
click me!