अंधविश्वास: 16 साल की लड़की ने शिवलिंग पर काटकर चढ़ाई अपनी जीभ, बोली- कोरोना से बचने के लिए किया ऐसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल की किशोरी ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। गांव वालों की माने तो उसने कोरोना संकट से गांव को बचाने के लिए अपने जीभ की बलि दी है।

बांदा(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल की किशोरी ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। गांव वालों की माने तो उसने कोरोना संकट से गांव को बचाने के लिए अपने जीभ की बलि दी है। जीभ कटने से लडकी की हालत काफी खराब हो गई। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के भदावल गांव का है। जहां गांव की रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की ने गांव के पास बने एक शिव मंदिर में जाकर अपनी जीभ काटकर उसकी बलि चढ़ा दी। जीभ काटने के बाद लड़की मंदिर में ही बेहोश हो गई। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

Latest Videos

कोरोना से गांव को बचाने के लिए उठाया खौफनाक कदम 
जीभ की बलि चढ़ाने वाली लड़की ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से गांव की रक्षा के लिए भगवान से ऐसी मन्नत मांगी थी। उसने बताया कि उसके मन में कई दिनों से यह बातें चल रही थीं। लड़की की एक सहेली ने बताया कि वह कई दिनों से कह रही थी कि कोरोना से गांव को बचाने के लिए कुछ करना पड़ेगा। लेकिन मुझे नही पता था कि वह इतना खौफनाक कदम उठा सकती है। इसलिए मैंने सहेली ने उस समय उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द