यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में बलिया DIOS व स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोग हुए गिरफ्तार, STF कर रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने सख्ती के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच बलिया पुलिस ने देर रात तक इस प्रकरण में डीआइओएस बृजेश कुमार मिश्र व एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीआइओएस और पत्रकार अजीत कुमार ओझा को जेल भेज भी दिया गया है। जिन्हें रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।
 

Pankaj Kumar | Published : Mar 31, 2022 2:33 AM IST

लखनऊ: बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इंटमीडिएट परीक्षा के छठवें दिन अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद प्रदेश के 24 जिलों में दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दी गई। मामले में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोग हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसटीएफ ने सख्ती के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच बलिया पुलिस ने देर रात तक इस प्रकरण में डीआइओएस बृजेश कुमार मिश्र व एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीआइओएस और पत्रकार अजीत कुमार ओझा को जेल भेज भी दिया गया है। जिन्हें रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।

Latest Videos

24 मार्च से चल रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से चल रही हैं। इस परीक्षा को नकलवीहीन बनाने के लिए व ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए शासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए थे लेकिन, परीक्षा शुरू होने के छठे दिन ही इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। वहीं इस मामले में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होने बताया कि बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ को प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई होगी।

बैठक के बाद CM योगी ने दिए निर्देश 
अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद एक तरफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी। वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने इस संबंध में आला अधिकारियों के लोकभवन में बैठक भी बुलाई। इस प्रकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए अफसरों को कड़े निर्देश दिए।  उन्होंने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने को कहा है। 

24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

परीक्षार्थियों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
इस मामले में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों के लिए कुछ खास हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होने कहा कि परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें, जहां उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, परीक्षा के संबंध में जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर - 8840850347, हेल्पलाइन नंबर - प्रयागराज - 18001805310, 18001805312, लखनऊ - 18001806607, 18001806608, फैक्स नंबर - 0522 2237607 जारी किया गया है। 

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सीएम योगी हुए सख्त, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों