
मुजफ्फरनगर। बिस्किट खाने से एक ढाई साल की बच्ची की जान पर बन आई। परजिनों का आरोप है कि बच्ची ने जिस पार्ले जी बिस्किट को खाया, उसमें छिपकली थी। मामला यूपी के मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन के ब्रम्हापुरी इलाके का है। जिला हॉस्पिटल में मासूम का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा- अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिजनों ने बिस्किट कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मां का आरोप- बिस्किट में थी मरी हुई छिपकली
बच्ची की मां विशु त्यागी ने बताया, रविवार दोपहर को बेटी रो रही थी। पास की दुकान से पारले जी खरीदकर लाई और दूध के साथ उसे खानो के दिया। आधा बिस्किट खाते ही उसकी हालत खराब होने लगी और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मैं भागकर पहुंची। जमीन पर गिरा हुआ आधा बिस्किट उठाकर देखा तो मैं भी चीख पड़ी। उसमें मरी हुई छिपकली थी। मेरी चीख सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ गए और बिना समय गंवाए बेटी को लेकर जिला हॉस्पिटल आ गए। डॉक्टर बाबूराम ने कहा- जहरीला पदार्थ खाने से बच्ची को उलटी और पेट दर्द की शिकायत थी। इलाज के बाद अब वो पूरी तरह से ठीक है।
पुलिस ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
सीओ सिटी हरीश भदौरिया का कहना है कि पीड़ित परिवार ने पारले जी कंपनी के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में इस बात का जिक्र है कि पारले जी का बिस्किट खाने से बच्ची की तबियत खराब हो गई। शिकायत मिलने के बाद हम खाद्य विभाग से जांच करने को कहा है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।