मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार ईरानी गैंग के 2 बदमाश ट्रामा सेंटर से हुए फरार, आधा दर्जन पुलिसकर्मी कर रहे थे निगरानी

Published : Jul 13, 2022, 02:46 PM IST
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार ईरानी गैंग के 2 बदमाश ट्रामा सेंटर से हुए फरार, आधा दर्जन पुलिसकर्मी कर रहे थे निगरानी

सार

लखनऊ ट्रामा सेंटर से ईरानी गैंग के दो शातिर अपराधी फरार हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। दोनों ही बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था और उनकी सुरक्षा में 6 पुलिसकर्मी लगे थे। 

लखनऊ: केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर से ईरानी गैंग के दो शातिर अपराधी इरफान और इंजमाम फरार हो गए हैं। दोनों को कुछ ही दिन पहले रायबरेली में एसओजी व डलमऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों मुठभेड़ में घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ही लखनऊ लाया गया था। यहां इलाज दौरान दोनों फरार हो गए। मामले को लेकर चौक पुलिस ने बताया कि फरार दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। 

निगरानी में लगे थे 1 दारोगा और 5 सिपाही
बीते दिनों पुलिस ने मध्य प्रदेश प्रांत के उमरिया जिले के रहने वाले इरफान और इंजमाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। इन दोनों के पैरों में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि बाद में इन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। दोनों की निगरानी में 1 दारोगा और 5 सिपाहियों को लगाया गया था। बावजूद इसके यह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हुए। 

तलाश में जुटी है पुलिस 
मामले को लेकर इंस्पेक्टर चौक की ओर से बताया गया कि फरार दोनों शातिर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। यह दोनों ही बदमाश सुबह तकरीबन 6 बजे अस्पताल से फरार होने में कामयाब हुए हैं। आपको बता दें कि फरार हुए दोनों बदमाशों ने पुलिस की अब तक की पूछताछ में कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि ईरानी गैंग के सदस्यों का अपराध नेटवर्क रायबरेली ही नहीं मेरठ तक फैला हुआ था। यह लोग बड़े आराम से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वारदात के बाद एक सदस्य बाइक से चला जाता था और अन्य लोग कार से पीछे से आते थे जिससे की वह पुलिस के हत्थे न चढ़ सके। वहीं इस तरह से ट्रामा सेंटर से इन दोनों बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश में जुटी है। 

मुजफ्फरनगर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी की तैयारी, पीड़िता बोली- अब तो घरवाले भी मुझे ही दोष देते हैं

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती
पत्नी से शर्मिंदा होकर पति ने किया सुसाइड, 7 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में बता गया अपना दर्द