लॉकडाउन में शराब पीने से 2 की मौत, प्रधान समेत 6 की हालत नाजुक

शराब पीने से बीमार हुए लोगों में प्रधान और उसका भतीजा भी शामिल है। बता दें कि इसके पहले भी इस गांव में जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस के अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर घटना के बाद पूरे जनपद में जहरीली शराब को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है

कानपुर (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रधान सहित 6 लोगों को हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। प्रभावित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे जनपद में जहरीली शराब को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह घटना सजेती थाना क्षेत्र के गांव मवई भच्छन की है।

यह है पूरा मामला
आरोप है कि गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर अनूप सचान कहीं से शराब लेकर आया था। रात को वह आठ लोगों के साथ उस शराब का सेवन किया। शनिवार की दोपहर इन सबकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें लेकर पहले गांव के डॉक्टर के पास गए। बाद में घाटमपुर में भर्ती कराया। जहां आज सुबह ट्रक चालक अनूप सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गम्भीर हालत में छह लोगों को हैलट अस्पताल भेजा गया।

Latest Videos

पुलिस ने सुनाई ये कहानी
एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि गांव का ही रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर अनूप कहीं से शराब लेकर आया था। इसके बाद वह घर से बाल कटवाने कहकर निकला था। लेकिन, ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों ने बैठकर शराब पी। सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने पर घाटमपुर हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां आज सुबह ड्राइवर समेत एक अन्य की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है मौत
शराब पीने से बीमार हुए लोगों में प्रधान रणधीर सिंह और उसका भतीजा भी शामिल है। बता दें कि इसके पहले भी इस गांव में जहरीली शराब पीने से मौत हो चुके ही। वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि जहरीली शराब से लीवर पर असर एक दो दिन बाद भी हो सकता है। वहीं, पुलिस के अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन