शादी के 15 दिन बाद ही 2 महीने की गर्भवती हुई दुल्हन, बोली- मायके गई तो मार डालेंगे

Published : Mar 05, 2020, 04:52 PM IST
शादी के 15 दिन बाद ही 2 महीने की गर्भवती हुई दुल्हन, बोली- मायके गई तो मार डालेंगे

सार

बुलदंशहर में गुरूवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 15 दिन पहले ब्याह कर ससुराल पहुंची दुल्हन 2 माह की गर्भवती निकली। इस जानकारी से ससुरालियों के होश उड़ गए। पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। उधर दुल्हन ने मायके जाने पर जान का खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से जान की रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवती को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया है

बुलंदशहर(Uttar Pradesh ). बुलदंशहर में गुरूवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 15 दिन पहले ब्याह कर ससुराल पहुंची दुल्हन 2 माह की गर्भवती निकली। इस जानकारी से ससुरालियों के होश उड़ गए। पति ने मामले की शिकायत पुलिस से की। उधर दुल्हन ने मायके जाने पर जान का खतरा होने की बात कहते हुए पुलिस से जान की रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवती को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया है। 

बता दें कि सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 15 फरवरी को नईमंडी चौकी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन के पेट में दर्द हुआ। जिसका चेक-अप कराने के लिए उसका पति उसे जिला अस्पताल ले गया। यहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पत्नी दो माह की गर्भवती है। जिसके बाद पति के होश उड़ गए। उसने पत्नी से पूरी बात पूछी। जिसके बाद पता चला कि उसकी पत्नी का प्रेमी है, जो अलीगढ़ की रहने वाला है और सिकंदराबाद में अपनी बहन के घर रहता है। यह बच्चा उसी का है। 

पति ने की पुलिस से शिकायत 
जानकारी के बाद पति ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पति ने एसएसपी को बताया कि डॉक्टरों ने चेकप के बाद उसे इसकी जानकारी दी। लेकिन पत्नी अपने मायके जाने के लिए भी तैयार नहीं है। उसका कहना है कि कि यदि ये बाद उसके मायके वाले जान जाएंगे तो उसकी हत्या कर देंगे। काफी देर तक इस मामले को लेकर एसएसपी ऑफिस में हलचल मची रही। 

एसएसपी ने किया महिला पुलिस के हवाले 
पुलिस ने युवती के प्रेमी को भी बुलाने का प्रयास किया , लेकिन प्रेमी एसएसपी आफिस नहीं पहुंचा। बाद में एसएसपी ने महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह को बुलाया और युवती को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। आदेश दिया गया कि युवती के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए। तब तक उसे जिला अस्पताल के ज्योति केंद्र में रखा जाए। युवती की सुरक्षा में महिला कांस्टेबल भी ज्योति केंद्र में लगाई गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अयोध्या पहुंचे CM योगी, श्रीरामलला और संकटमोचन हनुमान के किए विधिवत दर्शन
“भैया” कहा और भड़क गया डॉक्टर! बच्ची का इलाज रोका, अस्पताल में शुरू हुआ हंगामा