लोहिया संस्थान ने एजेंसी को थमाया 200 कर्मचारियों की सेवा समाप्त का नोटिस, बेपटरी हो जाएंगी व्यवस्थाएं

लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने 200 कर्मचारियों को झटका देने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर नाराजगी भी देखी जा सकती है। कहा जा रहा है कि इन कर्मचारियों की सेवा मार्च में ही समाप्त होनी थी हालांकि होली की वजह से अब इन्हें 1 अप्रैल से हटाया जा रहा है। 

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में संविदा पर कार्यरत 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। इन 200 कर्मचारियों की सेवाओं को समाप्त किया जा रहा है। इसको लेकर संस्थान ने मानव संसाधन उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी को एक नोटिस थमा दिया। इस नोटिस के सामने आने के बाद कर्मचारियों की नाराजगी भी देखने को मिला। नाराज कर्मचारियों ने इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। जिसके चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का महौल देखा गया। 

ज्ञात हो कि लोहिया संस्थान में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत तकरीबन 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह कर्मचारी तकरीबन 2 साल से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों ने कोरोनाकाल के दौरान भी अपनी सेवाएं दीं। हालांकि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के तहत रखी गई भर्तियों को रद्द कर दिया। जिसके बाद अब इन कर्मचारियों के लिए संकट के बादल आ गए। वहीं संस्थान ने इन्हें हटाने का मन बना लिया और एजेंसी को नोटिस भी दे दिया है। 

Latest Videos

होली की वजह से मार्च में नहीं हटाया
जानकारी के अनुसार होली त्यौहार की वजह से इन कर्मचारियों को मार्च में नहीं हटाया गया। लेकिन त्यौहार बीतने के बाद अगले माह अप्रैल से इनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। वहीं इसको लेकर कर्मचारियों का नाराजगी सामने आ रही हैं। उनका साफतौर पर कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत कर मरीजों की जान बचाई। लेकिन उनकी सेवाओं का कोई ख्याल नहीं किया जा रहा। कर्मचारियों का आरोप है कि संस्थान में बड़ी संख्या में पद खाली हैं। हालांकि उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा। 

कर्मचारियों की कमी से काम होगा प्रभावित 
इन कर्मचारियों के हटाए जाने के बाद व्यवस्थाओं का प्रभावित होना लगभग तय माना जा रहा है। इनमें से ज्यादातर कर्मचारियों की तैनाती वार्ड में है। वहीं कुछ कर्मचारी ओटी, डायलिसिस, स्टाफ नर्स, आया, वार्ड ब्वॉय और वेंटिलेटर टेक्नीशियन के पद पर तैनात है। जाहिर तौर पर एक साथ 200 कर्मचारियों के हटाए जाने से व्यवस्थाएं बेपहरी होंगी। इसी के साथ आने वाले मरीजों का इलाज भी प्रभावित होगा। 

डकैत को मारने का मिलेगा इनाम, पहली बार ये 7 अफसर आजीवन रख सकेंगे पुलिस की पिस्टल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का हुआ आगाज, 8373 केंद्रों पर 51.92 लाख स्टूडेंट्स दे रहे एग्जाम

योगी 2.0 की दूसरी पारी का आज होगा आगाज, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?