कन्नौज में बस और ट्रक की टक्कर में 21 घायल, कई घायलों की हालत गंभीर

Published : Jan 11, 2020, 12:11 AM IST
कन्नौज में बस और ट्रक की टक्कर में 21 घायल, कई घायलों की हालत गंभीर

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कहा कि हताहतों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और बस के यात्रियों की मदद की जाए।

कन्नौज. उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में सिरोही गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है । सरकारी सूत्रों ने बताया कि 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस के मुताबिक, जब यह दुर्घटना हुई उस समय बस में लगभग 45 यात्री सवार थे ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कहा कि हताहतों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए और बस के यात्रियों की मदद की जाए।

आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida Weather Today: क्या 15 जनवरी को नोएडा में पड़ेगी भीषण ठंड? जानिए घने कोहरे और शीतलहर का हाल
योगी सरकार का मिशन क्लीन UP: 282 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों से प्लास्टिक मुक्त होगा उत्तर प्रदेश