सोना रखने वाले की खोज की जा रही है। इसके लिए टर्मिनल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के अंतराष्ट्रीय टर्मिनल बिल्डिंग से कस्टम टीम ने 22 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। इस सोने के बिस्कुटों को काले रंग की पॉलिथिन में छिपाकर टॉयलेट के फ्लश टैंक में रखा गया था। बरामद सोने का कुल वजन ढाई किलो है। इनकी कीमत एक करोड़ एक लाख 36 हजार और 16 रुपये है।
सोना रखने वाले यात्री की हो रही खोज
सोना रखने वाले की खोज की जा रही है। इसके लिए टर्मिनल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्री ने मौका पाकर निकालने के लिए इसे छिपा दिया था, लेकिन उससे पहले ही सूचना लग गई और सोना जब्त कर लिया गया।
खुफिया सूचना पर की कारर्वाई
किसी यात्री ने विमान से उतरने के बाद इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सघन जांच के कारण कस्टम टीम से छिपाकर सोना टॉयलेट के फ्लश टैंक में रख दिया। हालांकि सोना रखने वाले का पता नहीं तल रहा है।