प्रशासन ने लोगों के इन लोगों के घरों के बाहर कोविड-19 होम क्वारंटीन का पोस्टर चस्पा कराया है। पोस्टर में विदेश यात्रा से लौटने वाले व्यक्ति का नाम, परिवार सदस्यों की संख्या, होम क्वारंटीन की अवधि अंकित है। सीएमओ के मुताबिक पोस्टर चस्पा होने से आसपास के लोग भी सतर्कता बरतेंगे। इससे संक्रमण को फैलने से बचाया जा सकता है।
मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । विदेश यात्रा से लौटने वाले 230 लोगों को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है। प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों के घरों के बाहर कोविड-19 होम क्वारंटीन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इससे विदेश यात्रा से आने वालों और उनके परिवार की निगरानी होने के साथ आसपास वालों को भी सतर्क किया जा रहा है। बता दें कि जनवरी से लेकर 20 मार्च तक मुरादाबाद के 230 लोग विदेश यात्राओं से लौटे हैं। इनमें सभी लोग खाड़ी, यूरोपीय और एशियाई देशों से लौटे हैं।
पोस्टर में है ये अंकित
प्रशासन ने लोगों के इन लोगों के घरों के बाहर कोविड-19 होम क्वारंटीन का पोस्टर चस्पा कराया है। पोस्टर में विदेश यात्रा से लौटने वाले व्यक्ति का नाम, परिवार सदस्यों की संख्या, होम क्वारंटीन की अवधि अंकित है। सीएमओ के मुताबिक पोस्टर चस्पा होने से आसपास के लोग भी सतर्कता बरतेंगे। इससे संक्रमण को फैलने से बचाया जा सकता है।
संक्रमण के मिल रहे लक्षण
एयरपोर्ट अथॉरिटी से यात्रियों की सूची जारी होते ही स्क्रीनिंग कर निगरानी की गई है। निगरानी अवधि पूरी होने पर भी कई लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिल रहे हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन 230 लोगों को होम क्वारंटीन किया है।
पढ़ाई और नौकरी करते हैं लोग
खाड़ी देशों में मुरादाबाद के कई लोग नौकरी और पढ़ाई करते हैं, जबकि यूरोपीय देशों को पीतल के बने सामान का निर्यात होता है। ये सभी देश कोरोना की चपेट में हैं। इससे दहशत में लोग स्वदेश लौट रहे हैं। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि मुरादाबाद के 230 लोग विदेश से लौटे हैं।