LDA के 25 फीसदी कर्मचारी दफ्तर से मिले गायब, विभागों के उपस्थिति रजिस्टर को जब्त कर होगी कड़ी कार्रवाई

Published : Apr 16, 2022, 03:23 PM IST
LDA के 25 फीसदी कर्मचारी दफ्तर से मिले गायब, विभागों के उपस्थिति रजिस्टर को जब्त कर होगी कड़ी कार्रवाई

सार

लखनऊ नगर निगम के कार्यालय में नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया तो 25 फीसद कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने संबंधित विभागों के प्रभारियों को कर्मचारियों के खिलाड़ी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विभागों के उपस्थित रजिस्टर को जब्त कर लिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने लेटलतीफी कर्मचारियों के लिए कुछ दिनों पहले ही सीएम द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि जो समयनुसार नहीं पहुंच रहा उनपर सख्त कार्रवाई की जाए। लेकिन अभी कर्मचारियों का लेटलतीफ आना और फिर सीट से गायब हो जाना आम बात है। यही हाल नगर निगम का भी है। दफ्तर आने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के गायब हो जाने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब वो अपनी समस्या लेकर कार्यालय पहुंचते है तो सीट पर कर्मचारी मौजूद नहीं होते।

दो दिन के अवकाश के बाद भी अधिकांश कर्मचारी शनिवार को दफ्तर समय पर नहीं पहुंचे। सुबह करीब दस बजे नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने नगर निगम मुख्यालय के सभी कार्यालयों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको ज्यादातर सीटों पर कर्मचारी नहीं मिलें। नगर आयुक्त ने सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर को जब्त कर लिया है। 

सभी विभाग में पसरा था सन्नाटा 
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी सबसे पहले कमरा नंबर 40 में गए, जो अभियंत्रण विभाग का और कई अन्य कार्यालय है। यहां उन्होंने पाया कि सवा दस बजे कोई भी कर्मचारी नहीं आया था। सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहे थे और दरवाजे के बाहर ही कूड़ा पड़ा था। अभियंत्रण विभाग के बाद नगर आयुक्त अभियंता कार्यालय पहुंचे तो यहां भी ज्यादातर कर्मचारी नहीं आए थे। लेखा विभाग व स्वास्थय विभाग में भी सन्नाटा पड़ा या फिर एक दो कर्मचारी के अलावा कोई नजर ही नहीं आ रहा था। ऐसा देखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने उपस्थिति रजिस्टर साथ में लेकर चलने को कहा।

नगर आयुक्त- शिकायतें मिल रही थी
दफ्तर में ज्यादातर कर्मचारियों के गायब होने पर नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग के प्रभारियों को भी फटकार लगाई और अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त का कहना है कि शिकायतें मिल रही थी कि अधिकांश कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही शिकायतें अधिकारियों को लेकर भी मिल रही है। इसलिए दो दिन के अवकाश के बाद शनिवार को औचक निरीक्षण में करीब 25 फीसदी कर्मचारी नहीं मिले हैं जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार से औचक निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक किया जाएगा और इस समय जो भी प्राप्त नहीं हुआ उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे मरीजों को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- पूरा एनसीआर अलर्ट मोड पर जाए रखा

योगी सरकार यूपी होमगार्ड्स में महिलाओं को देगी नौकरी के अवसर, 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को किया जाएगा पूरा

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर किया हमला, बोले- 2.5 लाख करोड़ रुपया तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया होता

भगवा रंग के कपड़े से मुंह ढक कर स्नैचर ने लूटी चेन, अखिलेश यादव बोले- गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!