कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को जारी ये निर्देश, 9 दिन पहले आए थे 26 चीनी पर्यटक

कंट्रोल रूम मिले मरीजों के संबंध में रोजाना परिवार कल्याण विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। चिकित्सा इकाईयो में तैनात डाक्टरों व कर्मियों को वायरस के संबंध में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसके लिए सीएमओ ने पत्र भी जारी कर दिया है।
 

वाराणसी (Uttar Pradesh) । चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बिगड़े हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया। इसमें बाबतपुर एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ बड़ागांव पीएचसी प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। बीएचयू समेत सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश हैं। सीएमओ दफ्तर के कंट्रोल रूम में नियंत्रण कक्ष खोला गया है। बता दें कि पीएम के क्षेत्र में चीन से 15 जनवरी को 26 चीनी पर्यटक आए थे। 

रोजाना भेजी जाएगी रिपोर्ट
कंट्रोल रूम मिले मरीजों के संबंध में रोजाना परिवार कल्याण विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। चिकित्सा इकाईयो में तैनात डाक्टरों व कर्मियों को वायरस के संबंध में प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसके लिए सीएमओ ने पत्र भी जारी कर दिया है।

Latest Videos

यह जारी किए गए निर्देश
-कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को तत्काल भर्ती किया जाएगा।
- वायरस के निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार फ्री चिकित्सा दी जाएगी। 
-आइसोलेशन वार्ड के शौचालय अलग होंगे। 
-तीमारदारों को मास्क पहनने और साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जाएगी। 

कंट्रोल रूम में करें फोन 
कोरोना वायरस के संभावित प्रसार पर त्वरित कार्रवाई को सीएमओ दफ्तर के कमरा नंबर 16 में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। रोग के लक्षणों या किसी तरह की समस्या पर दूरभाष संख्या 0542-2311211 व 2310280 पर सूचना दी जा सकेगी। 
(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh