कानपुर हादसे में घुटने तक पानी में डूबी थीं 26 जिंदगियां, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की ये वजह

यूपी के कानपुर में हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे सामने आया है कि मृतकों के लीवर, फेफड़े और पेट में पानी भर जाने से इतने लोगों ने अपनी जा गंवा दी। सीएचसी अस्पताल को पोस्टमार्टम हाउस में तब्दील किया गया था।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हादसे ने सभी को झझकोर कर रख दिया। मुंडन संस्कार से गांव वापसी के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। ट्रॉली के नीचे दबे होने के कारण लोग खुद को बचा नहीं पाए। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतकों के लीवर, फेफड़े और पेट में पानी भर चुका था। जिससे उनकी मौत हो गई। यदि समय रहते ट्रॉली को हटा लिया जाता तो शायद कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। 

सीएचसी को बनाया गया पोस्टमॉर्टम हाउस 
बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स को मरने वालों के शरीर पर चोट नहीं मिली हैं। शनिवार देर रात डॉक्टर नवनीत चौधरी के नेतृत्व में डॉ. अरविंद, डॉ. सुनील, डॉ. विशाल, डॉ. देवेंद्र राजपूत, डॉ. अवधेश ओमर, डॉ. रमेश, डॉ. सतीष, डॉ. विपुल और डॉ. ओ.पी रॉय की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया था। डॉक्टरों के पैनल ने देर रात से सुबह साढ़े 6 बजे तक 26 शवों का पोस्टमॉर्टम किया। इस दौरान 6 लोग ऐसे थे जिनके शरीर की कुछ हड्डियां टूटी मिली थीं। कानपुर में पहली बार किसी सीएचसी को पोस्टमॉर्टम हाउस में तब्दील किया गया था।

Latest Videos

पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को कर रही तलाश
बता दें कि भीतरगांव सीएचसी में 24 शव थे और 2 शव हैलेट में थे। लेकिन हंगामे की आशका के चलते डीएम विशाख ने सीएचसी में ही शवों का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया था। जिसके बाद हैलेट अस्पताल में रखे दोनों शवों को भी सीएचसी पहुंचाया गया। इस हादसे में घटाल लक्ष्मी इलाज के हैलेट अस्पताल में भर्ती हैं। लक्ष्मी ने बताया कि ट्रैक्टर की स्पीड ज्यादा नहीं थी। लेकिन राजू के नशे में होने के कारण यह हादसा हो गया। नशे में होने के कारण राजू यह समझ ही नहीं पाया कि ट्रेक्टर कब सड़क से उतर गया। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया है। अपनी मां और बेटी के अंतिम संस्कार में भी राजू नहीं पहुंचा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय