अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के 27 साल: विहिप नहीं मना रहा शौर्य दिवस, मुस्लिम मस्जिद में मनाएंगे काला दिवस

27 साल पहले 1992 में आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा को ढहाया गया था। इस दिन को हिंदू शौर्य दिवस तो मुस्लिम पक्ष काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। लेकिन 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शौर्य दिवस न मनाने की घोषणा की थी।

अयोध्या (Uttar Pradesh). 27 साल पहले 1992 में आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा को ढहाया गया था। इस दिन को हिंदू शौर्य दिवस तो मुस्लिम पक्ष काला दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। लेकिन 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने शौर्य दिवस न मनाने की घोषणा की थी। लेकिन मुस्लिम पक्ष पहले की ही तरह काला दिवस (यौमे गम) मनाएगा। हालांकि, ये कार्यक्रम सार्वजनिक न होकर मस्जिद में बैठक की जाएगी। वही, सुरक्षा के लिहाज से पूरे अयोध्या में भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

मस्जिद में एकजुट होकर मनाएंगे काला दिवस
मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा, पहले घर हम यौमे गम पर अपने घरों में चर्चा करते थे और शहीदों को श्रद्धांजलि देते थे। इस बार हम मस्जिद में एकजुट होंगे। घर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा।

Latest Videos

ये मुस्लिम पक्षकार काला दिवस मनाने के खिलाफ 
मुस्लिम पक्ष के ही इकबाल अंसारी का कहना है, हमने न कभी यौमे गम मनाया, न ही मनाएंगे। अब हमें आगे की बात सोचनी चाहिए। वहीं, अयोध्या के कटरा के रहने वाले मोहम्मद इरफान अंसारी कहते हैं, कोर्ट के फैसले से हटकर हम चाहते हैं कि अयोध्या का विकास हो। अयोध्या आगे बढ़े, अब यहां सौहार्द कायम रहे। हालांकि, विवाद के संघर्ष में जो शहीद हुए, उनके नमन की आवश्यकता आज भी है। लेकिन मैं काला दिवस मनाने के पक्ष में नहीं हूं। 1992 की घटना में जो लोग शामिल थे, उन पर शीघ्र सुनवाई हो और जल्द सजा हो, बस इतना ही चाहता हूं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड