18 लाख जाली नेपाली मुद्रा के साथ 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 40 दिनों तक होगी पूछताछ

Published : Dec 26, 2019, 09:40 AM ISTUpdated : Dec 26, 2019, 09:45 AM IST
18 लाख जाली नेपाली मुद्रा के साथ 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 40 दिनों तक होगी पूछताछ

सार

यह लोग नेपाल में अवैध रूप से रह रहे थे। जिसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों को अनुसंधान केंद्र में सौंप दिया गया है । जहां 40 दिनों तक कड़ी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। नेपाल की राजधानी काठमांडू के भक्तपुर इलाके में नेपाल पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 18 लाख रुपये जाली नेपाली मुद्रा बरामद हुआ है। जिनसे पुलिस 40 दिनों तक पूछताछ करेगी।

आरोपियों का यह है नाम
भक्तपुर पुलिस प्रमुख विक्रम कुमार थापा ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। जिनका नाम अली अहमद, रोबेल मिकदा व महमूद उल्लाह निवासी फरीदपुर बांग्लादेश है। जिनके कब्जे से 18 लाख रुपये नेपाली जाली नोट बरामद हुई है। 

40 दिन बाद कोर्ट में होंगे पेश
यह लोग नेपाल में अवैध रूप से रह रहे थे। जिसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों को अनुसंधान केंद्र में सौंप दिया गया है । जहां 40 दिनों तक कड़ी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।


एक-एक हजार के जाली हैं जाली नोट
पुलिस ने भक्तपुर इलाके में रह रहे तीनों के ठिकाने पर छापेमारी की। सभी के पास से एक-एक हजार के 18 लाख जाली मुद्रा बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपितों को नेपाल अनुसंधान केंद्र काठमांडू को सौंप दिया है, जो इनसे पूछताछ करेगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द