देवरिया: पोखरी में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से हुई मौत, हादसे के बाद पूरे गांव में छाया मातम

यूपी के जिले देवरिया में तीन बच्चों की पोखरी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। इतना ही नहीं इस हादसे में तीन बच्चों की एक साथ मौत होने पर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 8, 2022 11:24 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 04:56 PM IST

रजत भट्ट
देवरिया:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले देवरिया (Deoria) से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर लोगों का दिल पसीज जाएगा। शहर में एक साथ तीन मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। यह मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जहां देवरिया के भलुवानी क्षेत्र के पैकौली कुटी परिसर स्थित पोखरे में मंगलवार को नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह बच्चे भलुअनी क्षेत्र के सुरौली गांव के निवासी थे और तीनों बच्चे विद्यार्थी थे। ऐसे मामले अक्सर सुनने को मिल जाते है कि नहाने के दौरान बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इसी प्रकार एक बार फिर देवरिया से देखने को मिला है।

गहरे पानी में जाने से तीनों छात्रों की हुई मौत
तीनों विद्यार्थी दोपहर करीब एक बजे पौहारी कुटी पोखरे में नहाने गए थे। यह तीनों छात्र पीयूष, प्रवीण और गुरुदयाल पोखरे में नहाने गए लेकिन प्रकाश बाहर रह गया। पीयूष, प्रवीण, गुरुदयाल नहाते- नहाते पोखरे के गहरे पानी में चले गए और वह डूबने लगे। जिसके बाद प्रकाश ने शोर मचाया तो आसपास कुछ लोग इकट्ठा हुए और तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि इन लोगों के साथ प्रकाश भी गया था जोकि प्रकाश ने पोखरे में नहाने से मना कर दिया और वह बाहर रह गया। 

Latest Videos

अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
प्रकाश के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने तीनों छात्रों को बाहर तो निकाला और आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तीनों एक साथ ही रहते थे और अक्सर पोखरे में नहाने जाया करते थे। मृतक छात्रों की पहचान की गई जिसमें किराना का दुकान चलाने वाले ओम प्रकाश गुप्ता का 10 वर्षीय बेटा पीयूष, अमरेश विश्वकर्मा का 9 वर्षीय बेटा प्रवीण विश्वकर्मा, दिनेश बरनवाल का 14 वर्षीय बेटा गुरुदयाल और 15 वर्षीय प्रकाश विश्वकर्मा जो पोखरी में नहाने के लिए नहीं उतरा था।

यमुना में नहाने गए चार बच्चे नदी में डूबे, ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt