बस डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर कई बार पलटी, 35 प्रवासी मजदूर घायल, 9 की हालत नाजुक

हाईवे पर बस तेज रफ्तार चल रही थी। बस चालक को अचानक झपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, हाईवे के किनारे लगे लोहे की रॉड को तोड़ बस पलटते हुए नीचे सर्विस रोड के नाले में चली गई।

प्रयागराज (Uttar Pradesh)। राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 35 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कौड़िहार ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नौ मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बस डिवाइडर से टकराकर कई पलटा खाते हुए हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर आ गई। यह हादसा नवाबगंज थाना अंतर्गत शहाबपुर गांव के समीप हुआ। 

यह है पूरा मामला
राजस्थान के जयपुर से एक प्राइवेट लग्जरी बस से 45 प्रवासी मजदूर बिहार और झारखंड के अपने-अपने गांव जा रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे बस दिल्ली नेशनल हाईवे पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के शहावपुर गांव के सामने पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराईय़ कई पलटा खाते हुए हाईवे के नीचे सर्विस रोड पर आ गई। हादसे में बस पर सवार करीब 35 प्रवासी मजदूर घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस और प्रशाससनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को सीएचसी कौड़िहार भेजा गया, जहां 9 प्रवासी मजदूरों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

Latest Videos

इस कारण हुआ हादसा
बस पर सवार यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि हाईवे पर बस तेज रफ्तार चल रही थी। बस चालक को अचानक झपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, हाईवे के किनारे लगे लोहे की रॉड को तोड़ बस पलटते हुए नीचे सर्विस रोड के नाले में चली गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts