कार के अंदर से निकली 2 बच्चों की लाश, 2 और की हालत नाजुक; खेल-खेल में हो गई थी ऐसी गलती

काफी देर तक जब बच्चों का पता नहीं चला, तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे। देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं, जैसे-तैसे कार खोलकर बच्चों को जब तक बाहर निकाला। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद (Uttar Pradesh) । घर वालों की लापरवाही से चार मासूम बच्चे खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए। परिवार वालों की जब तक नजर पड़ती तब तक देर हो चुकी थी। दम घुटने से 2 बच्चों की कार में ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चें तड़प रहे थे। जिन्हें गंभीर हालत में लोगों ने बाहर निकलकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

यह है पूरा मामला
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर में रहने वाले बब्बन की फोर्ड आइकॉन कार घर के बाहर खड़ी थी। सुबह 8 बजे बब्बन के भाई और बहन के बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए। कार का दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया। कार में जितनी ऑक्सीजन थी, तब तक बच्चे खेलते रहे, उसके बाद कार में ऑक्सीजन खत्म होने से बच्चे बेहोश हो गए, जिसमें बब्बन का भाई नासिर का 5 साल का बेटा अल्ताफ और साद की कार में ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बब्बन की बहन के दोनों बच्चे कार में ही तड़पने लगे।

Latest Videos

इस तरह हुई जानकारी
काफी देर तक जब बच्चों का पता नहीं चला, तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे। देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं, जैसे-तैसे कार खोलकर बच्चों को जब तक बाहर निकाला। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान