दर्दनाक सड़क हादसा ,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Published : Jul 08, 2019, 01:22 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 02:14 PM IST
दर्दनाक सड़क हादसा ,एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

सार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार को एक सड़क हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली। घटना रविवार देर रात की है जब एक बेकाबू कार सड़क किनारे बनी एक पुलिया से जा टकराई। इससे कार में सवार एक ही  परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है । मृतकों में दंपती व उनका पुत्र शामिल है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार को एक सड़क हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली। घटना रविवार देर रात की है जब एक बेकाबू कार सड़क किनारे बनी एक पुलिया से जा टकराई। इससे कार में सवार एक ही  परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है । मृतकों में दंपती व उनका पुत्र शामिल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शवों  को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नैनी थाना क्षेत्र के तालाब पावर हाउस कालोनी के निवासी रामदास विश्वकर्मा (70) अपनी पत्नी पद्मा देवी (65), पुत्र राजेश विश्वकर्मा (45) और  छोटे भाई राम सवलिया विश्वकर्मा (63) के साथ अपने पैतृक गांव गोरखपुर से अपनी कार से वापस लौट रहे थे। रविवार रात करीब ढाई बजे जौनपुर जिले के समाधगंज बाजार के निकट कुरनीडीह गांव के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचीं  कार में सवार चार में से  तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि गाड़ी चला रहे राजेश विश्वकर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे दरोगा अटल विहारी मिश्रा ने सहयोगी पुलिस जवानों की मदद से  चारों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक राजेश ने भी दम तोड़ दिया। कार में मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार की सुबह चचेरे भाई मुकेश के साथ सिकरारा थाने पर पहुंचे मृतक रामदास विश्वकर्मा के छोटे पुत्र योगेंद्र विश्वकर्मा ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। योगेंद्र ने बताया की  पैतृक गांव गोरखपुर में है। चाचा के लड़की की शादी थी, उसी में शामिल होने के बाद परिजन वापस नैनी लौट रहे थे।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी