यू टयूब से 4 छात्रों ने सीखा नकली नोट बनाना और फिर पहुंच गए ऐसे सलाखों के पीछे


पुलिस ने चारों छात्र एक मकान से ही इस खेल का संचालन करते थे। जहां मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। यहां से 1.26 लाख के जाली नोट और लेजर प्रिंटर और मोबाइल बरामद हुए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2019 3:25 PM IST / Updated: Dec 02 2019, 08:58 PM IST

हरदोई( उत्तर प्रदेश) । पुलिस ने जाली नोट बनाकर बेंचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इस गिरोह में चार छात्र शामिल हैं. जो हरदोई के अलावा शाहजहांपुर जिले में भी जाते थे और बाजार व मेले में इन जाली नोटों को चलाते थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी छात्रों ने बताया कि वे यू टयूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने का उन्हें आइडिया आया। इसके बाद वह इस कार्य में लिप्त हो गए।

 1.26 लाख के जाली नोट बरामद
आरोपी छात्रों के पास से एक लाख 26 हजार 700 के नकली नोट बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके पास से असली भी नोट मिले हैं। पुलिस के अनुसार 6 हजार 630 असली नोट भी बरामद किया गया.

मकान में रखकर बाजार में करते थे सप्लाई
पुलिस ने चारों छात्र एक मकान से ही इस खेल का संचालन करते थे। जहां मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। यहां से
1.26 लाख के जाली नोट और लेजर प्रिंटर और मोबाइल बरामद हुए हैं।  

स्नातक की करते थे पढ़ाई
चारों छात्र हरदोई के ही निवासी हैं। इनमें तीन छात्र सुरसा थाना क्षेत्र और एक शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वे हरदोई के एक डिग्री कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करते थे।

Share this article
click me!