
हरदोई( उत्तर प्रदेश) । पुलिस ने जाली नोट बनाकर बेंचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इस गिरोह में चार छात्र शामिल हैं. जो हरदोई के अलावा शाहजहांपुर जिले में भी जाते थे और बाजार व मेले में इन जाली नोटों को चलाते थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी छात्रों ने बताया कि वे यू टयूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाने का उन्हें आइडिया आया। इसके बाद वह इस कार्य में लिप्त हो गए।
1.26 लाख के जाली नोट बरामद
आरोपी छात्रों के पास से एक लाख 26 हजार 700 के नकली नोट बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके पास से असली भी नोट मिले हैं। पुलिस के अनुसार 6 हजार 630 असली नोट भी बरामद किया गया.
मकान में रखकर बाजार में करते थे सप्लाई
पुलिस ने चारों छात्र एक मकान से ही इस खेल का संचालन करते थे। जहां मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। यहां से
1.26 लाख के जाली नोट और लेजर प्रिंटर और मोबाइल बरामद हुए हैं।
स्नातक की करते थे पढ़ाई
चारों छात्र हरदोई के ही निवासी हैं। इनमें तीन छात्र सुरसा थाना क्षेत्र और एक शहर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है। वे हरदोई के एक डिग्री कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करते थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।