
चंदौली (उत्तर प्रदेश) । पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस ने देव इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में छापेमारी की है। पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री से विभिन्न ब्रांडेंड कंपनियों और सरकार को आपूर्ति किए जाने वाले सामानों की करीब पांच लाख बोरियां, डाई व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक देवकांत पाल को हिरासत में ले लिया, जबकि कार्य में लगे आधा दर्जन मजदूरों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा है। फैक्ट्री संचालक सहित सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
रैकेट का होगा भंडाफोड़
पुलिस का कहना है कि यह एक बहुत बड़ी कार्रवाई है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे जुड़े रैकेट का भी भंडाफोड़ किया जाएगा।
इस तरह की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली कि फैक्ट्री में ब्रांडेंड सीमेंट कंपनियों की नकली बोरियां बनाई जा रही हैं। इसके बाद सीओे की अगुवाई में पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस की टीम बनाई गई, जो देव इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में छापेमारी की तो कारोबार का भंडाफोड़ हुआ।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।