पति की करीब पांच साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी। मां इकलौते बेटे के साथ गांव से कुछ दूर स्थित खेत में बने मकान में रहती थी। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी बेटा नशा करने का आदी है। जिसे लेकर वो अपनी मां से अक्सर विवाद करता था।
हरदोई (Uttar Pradesh) । कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण शाम को खाना न बनाना था। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई कि हत्यारोपी नशे का आदी था और वो अपनी मां का इकलौता पुत्र था। यह मामला सुरसा थाना क्षेत्र के फांतियापुर के मजरा खुद्दई गांव का है।
यह है पूरा मामला
ग्रामीणों के मुताबिक शाम चार बजे नशे में जितेंद्र (30) घर पहुंचा। मां रामवती (60) से खाना देने को कहा। लेकिन, इस पर गुस्से में मां ने खाना अभी न बनाने की बात कही तो जितेंद्र ने आग बबूला हो उठा। तैश में आकर आंगन में रखी लाठी उठाकर मां रामवती पर ताबड़तोड़ वार कर करने लगा। मां की शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो जितेंद्र फरार हो गया। इसी दौरान वे घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी करते कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
खेत में छिपा था हत्यारा बेटा
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सेमरा चौकी प्रभारी जावेद अख्तर को दी तो वह मौके पर पहुंचे। गांव में ही एक खेत में छिपे जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
बीमारी से हुई थी पिता की मौत
रामवती के पति सीताराम की करीब पांच साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी। वह इकलौते पुत्र जितेंद्र के साथ गांव से कुछ दूर स्थित खेत में बने मकान में रहती थी। ग्रामीणों के मुताबिक जितेंद्र नशा करने का आदी है। जिसे लेकर वो अपनी मां से अक्सर विवाद करता था।