उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के 64 फीसदी मतदाता युवा है। जिनकी उम्र 18 से 49 के बीच है। यहीं युवा किसी भी प्रत्याशी के भाग्यविधाता बनेंगे। इसलिए इस बार प्रत्याशी ज्यादातर युवाओं को घर- घर प्रचार के लिए साथ में ले जा रहें हैं। डिजिटल प्रचार सामग्री में भी युवाओं से जुड़े मुद्दों को ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जा रहा हैं।
अनुराग शुक्ला
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के 64 फीसदी मतदाता युवा है। जिनकी उम्र 18 से 49 के बीच है। यहीं युवा किसी भी प्रत्याशी के भाग्यविधाता बनेंगे। इसलिए इस बार प्रत्याशी ज्यादातर युवाओं को घर- घर प्रचार के लिए साथ में ले जा रहें हैं। डिजिटल प्रचार सामग्री में भी युवाओं से जुड़े मुद्दे ज्यादा से ज्यादा फोकस किए जा रहें हैं। जिससे युवा उनकी पार्टी के प्रति आकर्षित हो और उन्हें वोट दें। जानकारों का मानना है कि सामाजिक कार्य और चुनाव बिना युवाओं के पूरा नहीं होता। अब देखना यह है कि इन युवाओं का रुझान किस पार्टी की तरफ वोट डालने के दिन तक होता है।
जिले में 11 लाख 86 हजार 135 है युवा मतदाता
18 साल से ज्यादा और 49 साल तक के मतदाताओं को अमूमन चुनाव की दृष्टि से युवा की श्रेणी में रखा जाता है। जिले में कुछ पांच विधानसभा हैं। अयोध्या, बीकापुर, रुदौली, मिल्कीपुर और गोसाईगंज। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 45 हजार 305 है। जिसमें युवा मतदाता 11 लाख 86 हजार 135 हैं। यह कुल मतदाताओं का लगभग 64 फीसदी है।
रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक
आंकड़ों पर गौर करें तो रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा युवा मतदाता हैं। यहां इनकी संख्या लगभग 73 फ़ीसदी है। तो मिल्कीपुर में 68 फ़ीसदी, बीकापुर में 70.36 फीसदी, अयोध्या में 69.46 और गोसाईगंज में 67.33 फीसदी युवा मतदाता है। इसलिए सभी दल और प्रत्याशी खासतौर से युवाओं को चुनाव प्रचार में लगाने के लिए उत्सुक हैं। घर-घर संपर्क और प्रचार करने वाली टीमों में आधे से ज्यादा की संख्या में युवाओं की टोली बनाई जा रही है ।
विधानसभा वार मतदताओं की संख्या
अयोध्या में कुल मतदाता 376633 जिसमें युवा मतदाता 261611, रुदौली में कुल मतदाता 336554 जिसमें युवा 246044, मिल्कीपुर में कुल मतदाता की संख्या 356829 जिसमें युवा 245250, बीकापुर में कुल मतदाता 378850 में से युवा 266589 और गोसाईगंज में कुल मतदाता 393447 और केवल युवा मतदाता 266543 हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।