
अयोध्या (Uttar Pradesh)। अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने के लिए जमीन तय हो गई है। अब माझा बरहटा गयापुर द्वाबा में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए 260 किसानों से 86 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इन्हें भूमि का मुआवजा देने के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिया है।
3 साल पहले सीएम ने की थी घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता में आते ही अयोध्या में व्यापक स्तर पर दीपावली उत्सव मनाने की शुरुआत की थी। पहले कार्यक्रम में सीएम ने सरयू नदी के तट पर विश्व की सबसे ऊंची राम प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था।
टूरिस्ट सेंटर के तौर पर क्षेत्र होगा विकसित
इस प्राजेक्ट में विशाल प्रतिमा के साथ इस स्थल को टूरिस्ट सेंटर के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसमें पार्क, म्यूजियम, लाइब्रेरी, फूड प्लाजा, लैंड स्केपिंग व राम कथा की गैलरी आदि का निर्माण होना है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कुल 447.47 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है।
सीएम ने पास किया जमीन
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नई जमीन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संबंधित जमीन के बारे में लोगों से 15 दिन में आपत्ति मांगी है। इसके बाद भूमि खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।