260 किसानों से 100 करोड़ में खरीदी जाएगी 86 हेक्टेयर भूमि, स्थापित की जाएगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता में आते ही अयोध्या में व्यापक स्तर पर दीपावली उत्सव मनाने की शुरुआत की थी। पहले कार्यक्रम में सीएम ने सरयू नदी के तट पर विश्व की सबसे ऊंची राम प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था। 

अयोध्या (Uttar Pradesh)। अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति स्थापित करने के लिए जमीन तय हो गई है। अब माझा बरहटा गयापुर द्वाबा में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए 260 किसानों से 86 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इन्हें भूमि का मुआवजा देने के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिया है।

3 साल पहले सीएम ने की थी घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता में आते ही अयोध्या में व्यापक स्तर पर दीपावली उत्सव मनाने की शुरुआत की थी। पहले कार्यक्रम में सीएम ने सरयू नदी के तट पर विश्व की सबसे ऊंची राम प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था। 

Latest Videos

टूरिस्ट सेंटर के तौर पर क्षेत्र होगा विकसित
इस प्राजेक्ट में विशाल प्रतिमा के साथ इस स्थल को टूरिस्ट सेंटर के तौर पर विकसित किया जाना है। जिसमें पार्क, म्यूजियम, लाइब्रेरी, फूड प्लाजा, लैंड स्केपिंग व राम कथा की गैलरी आदि का निर्माण होना है। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कुल 447.47 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। 

सीएम ने पास किया जमीन
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने नई जमीन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने संबंधित जमीन के बारे में लोगों से 15 दिन में आपत्ति मांगी है। इसके बाद भूमि खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat