ताजमहल के पार्किंग में निकला 9 फिट लम्बा अजगर,2 घंटे के रेस्क्यू के बाद आया काबू में

Published : Nov 03, 2019, 02:52 PM IST
ताजमहल के पार्किंग में निकला 9 फिट लम्बा अजगर,2 घंटे के रेस्क्यू के बाद आया काबू में

सार

ताजमहल की पार्किंग में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया, वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसे काबू में कर लिया। 

आगरा(Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में विश्व के सात अजूबों में शुमार किए जाने वाले ताजमहल(Tajmahal) में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां एक लम्बे अजगर को देखा। यह 9 फिट लम्बा रॉक पायथन अजगर ताजमहल के पार्किंग में बैठा था। इसे देखकर लोगों में दहशत फ़ैल गई। तुरंत इसकी सूचना वनविभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसे काबू में कर लिया। 

गौरतलब है कि पूरे विश्व में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर आगरा के ताजमहल में पश्चिमी गेट पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा है। मरम्मत कर रहे मजदूरों ने वहां एक लम्बे अजगर को बैठा देखा तो दहशत से इधर उधर भागने लगे। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। सूचना पर वहां तत्काल वन विभाग की टीम पहुंची। 

मुश्किल से काबू में आया अजगर 
वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था के डायरेक्टर बैजू राज के अनुसार इस रॉक पायथन को कब्जे में करने में काफी मुश्किलें सामने आईं। वजह ये रही कि ताजमहल के आसपास काफी भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में यहां रेस्क्यू करने में कठिनाई थी। हाँ लेकिन सभी के प्रयासों से इसमें सफलता मिल गई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया