ताजमहल के पार्किंग में निकला 9 फिट लम्बा अजगर,2 घंटे के रेस्क्यू के बाद आया काबू में

ताजमहल की पार्किंग में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया, वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसे काबू में कर लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2019 9:22 AM IST

आगरा(Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में विश्व के सात अजूबों में शुमार किए जाने वाले ताजमहल(Tajmahal) में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां एक लम्बे अजगर को देखा। यह 9 फिट लम्बा रॉक पायथन अजगर ताजमहल के पार्किंग में बैठा था। इसे देखकर लोगों में दहशत फ़ैल गई। तुरंत इसकी सूचना वनविभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद इसे काबू में कर लिया। 

गौरतलब है कि पूरे विश्व में अपनी ख़ूबसूरती के लिए मशहूर आगरा के ताजमहल में पश्चिमी गेट पर कुछ मरम्मत कार्य चल रहा है। मरम्मत कर रहे मजदूरों ने वहां एक लम्बे अजगर को बैठा देखा तो दहशत से इधर उधर भागने लगे। किसी ने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। सूचना पर वहां तत्काल वन विभाग की टीम पहुंची। 

Latest Videos

मुश्किल से काबू में आया अजगर 
वाइल्ड लाइफ एसओएस संस्था के डायरेक्टर बैजू राज के अनुसार इस रॉक पायथन को कब्जे में करने में काफी मुश्किलें सामने आईं। वजह ये रही कि ताजमहल के आसपास काफी भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में यहां रेस्क्यू करने में कठिनाई थी। हाँ लेकिन सभी के प्रयासों से इसमें सफलता मिल गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh