अजब गजब: बकरे की तरह अजगर बंधा खूंटे से, देखें तस्वीरें

घाटमपुर क्षेत्र में अजगर बड़ी मात्रा में है। हाल ही में खेत में काम कर रही एक महिला के ऊपर 9 फीट लम्बे अजगर ने हमला बोल दिया। दोनों गावों में रहस्मयी ढंग से बकरियों के गायब होने का किस्सा भी बहुत पुराना है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2019 9:06 AM IST

कानपुर: शुक्रवार शाम खेत पर काम रही महिला पर एक अजगर ने अचानक हमला बोल दिया। महिला किसी तरह से जान बचाकर भागी और शोर मचाकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने लाठी डंडो की मदद से अजगर को पकड़ा और उसे खूंटे से बांध दिया। अजगर निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वनविभाग को इसकी जानकारी दी। घटना घाटमपुर क्षेत्र की है।

9 फिट लंबे अजगर को देख सभी हो गए हैरान

Latest Videos

अजगर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में गांववाले मौके पर पहुंच गए ।अजगर लगभग 9 फिट लंबा था जिसे देखकर सभी हैरान रह गए । कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। कुछ युवाओं ने लाठी डंडे लेकर उसको पकड़ने हिम्मत जुटाई । लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरून कुमार अवस्थी के मुताबिक, ओरिया गांव में अजगर मिलने की सूचना मिली थी । वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया है । उसे कानपुर प्राणी उद्यान में छोड़ दिया जाएगा । 

 

घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओरिया और देवरा गांव के बीच में बड़ी संख्या में अजगर हैं। इन दोनों गांवों के बीच में रहस्मयी ढंग से बकरियों के गायब होने का किस्सा बहुत पुराना है। दरसल जंगल और घनी झाडियां अजगरों की आरामगाह है । खेतों में घास चरने वाली बकरियां अक्सर अजगरों का निवाला बनती है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh