अजब गजब: बकरे की तरह अजगर बंधा खूंटे से, देखें तस्वीरें

घाटमपुर क्षेत्र में अजगर बड़ी मात्रा में है। हाल ही में खेत में काम कर रही एक महिला के ऊपर 9 फीट लम्बे अजगर ने हमला बोल दिया। दोनों गावों में रहस्मयी ढंग से बकरियों के गायब होने का किस्सा भी बहुत पुराना है। 

कानपुर: शुक्रवार शाम खेत पर काम रही महिला पर एक अजगर ने अचानक हमला बोल दिया। महिला किसी तरह से जान बचाकर भागी और शोर मचाकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने लाठी डंडो की मदद से अजगर को पकड़ा और उसे खूंटे से बांध दिया। अजगर निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वनविभाग को इसकी जानकारी दी। घटना घाटमपुर क्षेत्र की है।

9 फिट लंबे अजगर को देख सभी हो गए हैरान

Latest Videos

अजगर निकलने की सूचना पर बड़ी संख्या में गांववाले मौके पर पहुंच गए ।अजगर लगभग 9 फिट लंबा था जिसे देखकर सभी हैरान रह गए । कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। कुछ युवाओं ने लाठी डंडे लेकर उसको पकड़ने हिम्मत जुटाई । लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर अरून कुमार अवस्थी के मुताबिक, ओरिया गांव में अजगर मिलने की सूचना मिली थी । वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में ले लिया है । उसे कानपुर प्राणी उद्यान में छोड़ दिया जाएगा । 

 

घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओरिया और देवरा गांव के बीच में बड़ी संख्या में अजगर हैं। इन दोनों गांवों के बीच में रहस्मयी ढंग से बकरियों के गायब होने का किस्सा बहुत पुराना है। दरसल जंगल और घनी झाडियां अजगरों की आरामगाह है । खेतों में घास चरने वाली बकरियां अक्सर अजगरों का निवाला बनती है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!