इस शख्स की इमानदारी के चर्चे हर जगह, हर कोई कर रहा सम्मान

टिर्री चालकों को खुर्जा नगर कोतवाली बुला कर सम्मानित किया।

बुलंदशहर(Bulandshehar).  सच्चाई और ईमानदारी की मिसाल पेश करने वालों की इस जहां में कमी नहीं है। ऐसी ही एक ईमानदारी की मिसाल बुलंदशहर में उस वक़्त देखने को मिली जब ई-रिक्शा में जा रहे एक बूढ़े व्यक्ति का बैग गिर गया। उस बैग में उसके कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स और नौ हज़ार रूपये रखे थे। टिर्री चालक मो. अज़ीम व उसके साथी ने पुलिस की मदद से बैग को उस आदमी तक पहुँचाया, जिससे खुश होकर ना सिर्फ उसने बल्कि खुर्जा पुलिस अधिकारियों ने दोनों टिर्री चालकों को इनाम देकर सम्मानित किया। 

मामला बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ एक बूढ़ा व्यक्ति बैंक से कुछ पैसे निकालकर टिर्री से जा रहा था की अचानक उसका बैग गिर गया। उस व्यक्ति को पता नहीं था की उसका क़ीमती बैग गिर गया है। तभी पीछे से आ रहे टिर्री चालक मो. अज़ीम के हाथ ये बैग लगा, तो उसने आसपास के लोगों से इस बारे में पूछा, पर इस बैग का कोई मालिक वहां मौजूद नहीं था। तभी टिर्री चालक ने समझदारी का परिचय देते हुए अपने साथी संग उस बैग को लेकर खुर्जा नगर कोतवाली पहुँच गया जिसे देख कर खुर्जा पुलिस भी मो. अज़ीम और उसके साथी की तारीफ करने लगी।

Latest Videos

"
 
दोनों को किया गया सम्मानित 

जब इस बारे में एसडीएम एसएन गुप्ता व सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने को पता चला तो उन्होंने तत्काल उन दोनों टिर्री चालकों को खुर्जा नगर कोतवाली बुला कर सम्मानित किया। इतना ही नहीं वहां मौजूद शहर के गढ़मान्य लोगों ने भी दोनों टिर्री चालकों की ईमानदारी से खुश होकर उनकी तारीफ की और इनाम के तौर पर उनकी आर्थिक मदद भी की।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह