थाने में बरगद का पेड़ बना मंडप, सैनिटाजर को बनाया गंगा जल, पुलिस ने देवर-भाभी की कराई ऐसे अनूठी शादी

थानाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लाक डाउन की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी। महिला के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा था। दोनों पक्ष राजी थे इसलिए थाने में ही शादी करा दी। इस अनूठी शादी से पांच बच्चों को सहारा मिल गया है। 
 

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देसभर में लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच निगोही थाने की पुलिस ने अनूठी शादी कराई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल पति के मौत के बाद परिवावालों की रजामंदी से देवर के साथ रह रही पांच बच्चों की मां का विवाद हो गया था, जिसके मामला थाने पहुंच गया। यहां पूरी बात जानने के बाद पुलिस ने थाने को बारात घर बना लिया। परिसर में लगे बरगद के पेड़ को मंडप और सैनिटाइजर गंगा जल बनाया। वेद मंत्रोच्चारण के बीच लॉक डाउन के रूल्स को फालो करते हुए वर-वधू ने जयमाल पहनाकर एक दूसरे को गुड़ खिलाए। शादी की रस्म के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने फूलों की वर्षा की। विदाई पर आशीर्वाद स्वरूप 200 रुपए दक्षिणा दी। इसके बाद इंस्पेक्टर ने वर-वधू को घर वालों के साथ अपनी गाड़ी से घर छुड़वाया। इस तरह की शादी की पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

यह है पूरा मामला
खुटार थाना क्षेत्र के रुजहा निवासिनी धनवती का करीब 20 वर्ष पहले निगोही थाने के हमजापुर गांव निवासी रामकुमार के साथ विवाह हुआ था। गत वर्ष रामकुमार का बीमारी से निधन हो गया। परिजनों के आग्रह पर धनवती अपने देवर प्रदीप के साथ रहने लगी। लेकिन, कुछ महीनों बाद ही दोनों में मनमुटाव हो गया। 

Latest Videos

इस तरह हुई शादी
कई माह से एक दूसरे में बात नहीं हुई। धनवती ने प्रदीप के खिलाफ थाने में तहरीर दी। होली पर गांव में पंचायत हुई। लेकिन, बात नहीं बनी। अब धनवती थाने पहुंची और शिकायत की। थानाध्यक्ष इंद्रजीत भदौरिया ने प्रदीप समेत परिवारीनों को बुलाया। समझा बुझाकर दोनों की थाने में ही शादी करा दी। दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई। 
 
थानाध्यक्ष ने कही बातें
थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लाक डाउन की वजह से शादी नहीं हो पा रही थी। महिला के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा था। दोनों पक्ष राजी थे इस लिए थाने में ही शादी करा दी। प्रदीप ने सिंदूर से धनवती की मांग भरी। इस अनूठी शादी से धनवती के पांच बच्चे काजल, शिवम, सरिता, सत्यम व शीतल को भी सहारा मिल गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय