इस डिवाइस के एक झटके से बेहोश हो जाएगा शोहदा, बटन दबाते ही मोबाइल पर होगा लोकेशन

Published : Feb 11, 2020, 12:23 PM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 12:27 PM IST
इस डिवाइस के एक झटके से बेहोश हो जाएगा शोहदा, बटन दबाते ही मोबाइल पर होगा लोकेशन

सार

इस डिवाइस की कीमत कंपनी ने 3500 रुपये तय की है। पॉलीमर बैट्री वाली यह टॉर्च एक बार चार्ज करने पर तीन महीने तक या सौ बार इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें बायोमीट्रिक लॉक भी है, यानी जिसकी पॉकेट बेटन होगी, उसके अलावा दूसरा इसे चला भी नहीं पाएगा।

लखनऊ (Uttar Pradesh)।  शोहदों या बदमाशों से बचाने के लिए पॉकेट बेटन डिवाइस तैयार किया गया है। इसे जेब या पर्स में आसानी से रखा जा सकता है। इसके एक शॉक से शख्स कुछ देर के लिए बेहोश हो जाता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस के एक बटन को दबाने से उसमें फीड मोबाइल नंबर पर अलर्ट करते हुए लोकेशन भी भेज देगा, जिसे कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित श्री हंस एनर्जी सिस्टम कंपनी ने बनाया है। इसे डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शनी के लिए लाया गया था।

शॉक देते ही बेहोश हो जाएगा शोहदा
इस डिवाइस से शॉक दिया जा सकता है, जिससे शॉक लगने वाला शख्स कुछ मिनट के लिए बेहोश हो जाएगा। इस दौरान महिला मदद के लिए शोर मचा सकती है। कंपनी के निदेशक गौरव पिलानिया कहते हैं कि एक्सपो में महिलाओं ने व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए इसे बेहद पसंद किया। करीब सौ आर्डर बुक कराए गए हैं।

पांच करीबियों को पहुंच जाएगा लोकेशन
पॉकेट बेटन में महिलाएं अपने करीबी पांच लोगों के मोबाइल नंबर भी सेव कर सकती हैं। आपात स्थिति में बटन दबाते ही पांचों लोगों के पास मैसेज के साथ लोकेशन भी पहुंच जाएगी, जो भी करीब होगा वह मदद के लिए पहुंच जाएगा।

पॉकेट बेटन नाम की है डिवाइस
कंपनी ने इस डिवाइस को पॉकेट बेटन का नाम दिया है। टार्च जैसी दिखने वाली यह छोटी सी डिवाइस पर्स या जेब में रखी जा सकती है। हाई इंटेंसिटी वाली यह लेजर टॉर्च इलेक्ट्रिक शॉक भी देती है। यदि कोई बदमाश सामने आए तो उसकी आंखों में डिवाइस की लेजर रोशनी मारकर निकल सकती है। इससे कुछ समय तक बदमाश को दिखाई नहीं देगा।

एक डिवाइस की ये है कीमत
इस डिवाइस की कीमत कंपनी ने 3500 रुपये तय की है। पॉलीमर बैट्री वाली यह टॉर्च एक बार चार्ज करने पर तीन महीने तक या सौ बार इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें बायोमीट्रिक लॉक भी है, यानी जिसकी पॉकेट बेटन होगी, उसके अलावा दूसरा इसे चला भी नहीं पाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम