इस डिवाइस के एक झटके से बेहोश हो जाएगा शोहदा, बटन दबाते ही मोबाइल पर होगा लोकेशन

इस डिवाइस की कीमत कंपनी ने 3500 रुपये तय की है। पॉलीमर बैट्री वाली यह टॉर्च एक बार चार्ज करने पर तीन महीने तक या सौ बार इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें बायोमीट्रिक लॉक भी है, यानी जिसकी पॉकेट बेटन होगी, उसके अलावा दूसरा इसे चला भी नहीं पाएगा।

लखनऊ (Uttar Pradesh)।  शोहदों या बदमाशों से बचाने के लिए पॉकेट बेटन डिवाइस तैयार किया गया है। इसे जेब या पर्स में आसानी से रखा जा सकता है। इसके एक शॉक से शख्स कुछ देर के लिए बेहोश हो जाता है। इतना ही नहीं इस डिवाइस के एक बटन को दबाने से उसमें फीड मोबाइल नंबर पर अलर्ट करते हुए लोकेशन भी भेज देगा, जिसे कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित श्री हंस एनर्जी सिस्टम कंपनी ने बनाया है। इसे डिफेंस एक्सपो में प्रदर्शनी के लिए लाया गया था।

शॉक देते ही बेहोश हो जाएगा शोहदा
इस डिवाइस से शॉक दिया जा सकता है, जिससे शॉक लगने वाला शख्स कुछ मिनट के लिए बेहोश हो जाएगा। इस दौरान महिला मदद के लिए शोर मचा सकती है। कंपनी के निदेशक गौरव पिलानिया कहते हैं कि एक्सपो में महिलाओं ने व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए इसे बेहद पसंद किया। करीब सौ आर्डर बुक कराए गए हैं।

Latest Videos

पांच करीबियों को पहुंच जाएगा लोकेशन
पॉकेट बेटन में महिलाएं अपने करीबी पांच लोगों के मोबाइल नंबर भी सेव कर सकती हैं। आपात स्थिति में बटन दबाते ही पांचों लोगों के पास मैसेज के साथ लोकेशन भी पहुंच जाएगी, जो भी करीब होगा वह मदद के लिए पहुंच जाएगा।

पॉकेट बेटन नाम की है डिवाइस
कंपनी ने इस डिवाइस को पॉकेट बेटन का नाम दिया है। टार्च जैसी दिखने वाली यह छोटी सी डिवाइस पर्स या जेब में रखी जा सकती है। हाई इंटेंसिटी वाली यह लेजर टॉर्च इलेक्ट्रिक शॉक भी देती है। यदि कोई बदमाश सामने आए तो उसकी आंखों में डिवाइस की लेजर रोशनी मारकर निकल सकती है। इससे कुछ समय तक बदमाश को दिखाई नहीं देगा।

एक डिवाइस की ये है कीमत
इस डिवाइस की कीमत कंपनी ने 3500 रुपये तय की है। पॉलीमर बैट्री वाली यह टॉर्च एक बार चार्ज करने पर तीन महीने तक या सौ बार इस्तेमाल की जा सकती है। इसमें बायोमीट्रिक लॉक भी है, यानी जिसकी पॉकेट बेटन होगी, उसके अलावा दूसरा इसे चला भी नहीं पाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara