UP News: मथुरा में यात्रा पर आए कुल 8 विदेशी नागरिक हुए Corona पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यूपी के मथुरा में कोरोना संक्रमितों के सामने आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मथुरा में 3 विदेशी नागरिकों के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर आ गयी। जिसके बाद सोमवार को 5 विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिस आश्रम में ये विदेशी महिलाएं ठहरी थीं, उस आश्रम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंटेन्मेंट जोन बना दिया है। 

Pankaj Kumar | Published : Nov 30, 2021 7:23 AM IST / Updated: Nov 30 2021, 01:22 PM IST


मथुरा: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना ने बार फिर से दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के साथ कोरोना वायरस (corona virus) की वापसी से एक बार फिर लोगों में डर दिखने लगा है। यूपी के मथुरा में बीते शनिवार को रविवार को यात्रा पर आए 3 विदेशी नाकरिकों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी मथुरा में 5 अन्य विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजटिव (corona positive) मिली हैं। शीतल छाया के गिरधर आश्रम(girdhar ashram) में आकर ठहरे विदेशी भक्तों की लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आने से अधिकारी चिंतित हैं। अब तक इसी आश्रम में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस आश्रम के कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

सोमवार दोपहर आईं रिपोर्ट
सोमवार दोपहर में 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऑस्ट्रिया से घूमने के उद्देश्य से आई महिला ने निजी लैब में कराई गई जांच में इसकी पुष्टि हुई। रात मे आई रिपोर्ट में रूस और फ्रांस की चार महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कोरोना पॉजिटिव आए सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है। शहर में अब नौ सक्रिय मामले हो गए हैं।

Latest Videos

नए वैरिएंट की जांच के लिए विदेशियों के सैंपल लखनऊ भेजे
वृंदावन आए विदेशी भक्तों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए सभी 44 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग कराई गई है। जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। शीतल छाया क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि जो विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे पिछले दो सप्ताह से पहले शीतल छाया, गिरधर आश्रम वृंदावन में टूरिस्ट वीजा पर ठहरे हुए थे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि विदेशी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब यह जांच कर रहा है कि कहीं महिला में नया वैरिएंट तो नहीं है। इसकी पुष्टि करने के लिए सैंपल की जांच के लिए इसे लखनऊ भेजा गया है। विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जा रही है। रविवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये विदेशी महिला के संपर्क में आए लोग हैं।

इस्कॉन में बढ़ाई सतर्कता, कई लोगों के लिए सैंपल 
वृंदावन में लगातार विदेशी भक्तों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस्कॉन प्रबंधन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसके साथ इस्कॉन परिसर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया