पानी की टंकी पर चढ़ी महिला तो सामने आई ससुराल वालों और पुलिस कर्मी की गंदी करतूत

Published : Dec 27, 2019, 02:50 PM ISTUpdated : Dec 27, 2019, 05:39 PM IST
पानी की टंकी पर चढ़ी महिला तो सामने आई ससुराल वालों और पुलिस कर्मी की गंदी करतूत

सार

ससुराल से निराश होकर वह न्याय के लिए थाना देवा पहुंची। जहां नियाज नाम के पुलिसकर्मी ने उससे अभद्रता की और अश्लील बातें करते हुए कहा कि मेरे घर चलो इलाज का पैसा मैं दे दूंगा। रोते बिलखते वह थाने से लौट आई और आखिरकार उसने पानी की टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । बाराबंकी में एक महिला ठंड की परवाह न करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस ने बामुश्किल महिला को नीचे उतरवाया, लेकिन जब महिला ने आपबीती सुनाई तो पुलिसकर्मी की करतूत सामने आई। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे यातनाएं दीं तो इंसाफ के लिए थाने पहुंची। जहां पुलिसकर्मियों ने भी उस पर बुरी नजर डाली। हालांकि महिला के आरोप पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

घर चलो पैसा दे दूंगा
ससुराल से निराश होकर वह न्याय के लिए थाना देवा पहुंची। जहां नियाज नाम के पुलिसकर्मी ने उससे अभद्रता की और अश्लील बातें करते हुए कहा कि मेरे घर चलो इलाज का पैसा मैं दे दूंगा। रोते बिलखते वह थाने से लौट आई और आखिरकार उसने पानी की टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया।

ईलाज को मागा पैसा तो लगा दिए आरोप
2 माह पहले ही उसने एक बेटी को जन्म दिया था। पिछले दिनों उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसने बेटी को भर्ती कराया। इलाज के खर्च को लेने के लिए वह अपने ससुराल गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसे खर्च देने से ही मना नहीं किया, बल्कि उसकी बेटी को अपना खून मानने से इनकार कर दिया।

पति की मौत के बाद से नंदोई की बुरी नजर
महिला ने बताया कि शादी के बाद पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद नंदोई की उस पर बुरी नजर रहती थी। ससुरालवालों का भी उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। उसे भूखा रखने के साथ ही तरह-तरह की यातनाएं देते थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी