पानी की टंकी पर चढ़ी महिला तो सामने आई ससुराल वालों और पुलिस कर्मी की गंदी करतूत


ससुराल से निराश होकर वह न्याय के लिए थाना देवा पहुंची। जहां नियाज नाम के पुलिसकर्मी ने उससे अभद्रता की और अश्लील बातें करते हुए कहा कि मेरे घर चलो इलाज का पैसा मैं दे दूंगा। रोते बिलखते वह थाने से लौट आई और आखिरकार उसने पानी की टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2019 9:20 AM IST / Updated: Dec 27 2019, 05:39 PM IST

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) । बाराबंकी में एक महिला ठंड की परवाह न करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस ने बामुश्किल महिला को नीचे उतरवाया, लेकिन जब महिला ने आपबीती सुनाई तो पुलिसकर्मी की करतूत सामने आई। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे यातनाएं दीं तो इंसाफ के लिए थाने पहुंची। जहां पुलिसकर्मियों ने भी उस पर बुरी नजर डाली। हालांकि महिला के आरोप पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

घर चलो पैसा दे दूंगा
ससुराल से निराश होकर वह न्याय के लिए थाना देवा पहुंची। जहां नियाज नाम के पुलिसकर्मी ने उससे अभद्रता की और अश्लील बातें करते हुए कहा कि मेरे घर चलो इलाज का पैसा मैं दे दूंगा। रोते बिलखते वह थाने से लौट आई और आखिरकार उसने पानी की टंकी पर चढ़ने का निर्णय लिया।

Latest Videos

ईलाज को मागा पैसा तो लगा दिए आरोप
2 माह पहले ही उसने एक बेटी को जन्म दिया था। पिछले दिनों उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उसने बेटी को भर्ती कराया। इलाज के खर्च को लेने के लिए वह अपने ससुराल गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसे खर्च देने से ही मना नहीं किया, बल्कि उसकी बेटी को अपना खून मानने से इनकार कर दिया।

पति की मौत के बाद से नंदोई की बुरी नजर
महिला ने बताया कि शादी के बाद पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद नंदोई की उस पर बुरी नजर रहती थी। ससुरालवालों का भी उसके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। उसे भूखा रखने के साथ ही तरह-तरह की यातनाएं देते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh