
एटा (Uttar Pradesh) । प्रेमी से शादी करने की जिद की तो परिजनों ने ही अपनी बेटी का अपहरण कर लिया। वो उसकी हत्या करने के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर लिए। प्लान के मुताबिक उसका अपहरण कर लिए, लेकिन उन्हें ऐसा करते किसी ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। उधर झूठी शान के लिए परिवार के लोग अपने ही बेटी हत्या करते कि पुलिस थमक पड़ी और लड़की को लेकर थाने आई। जिसके बाद पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी परिजनों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मोहल्ले के ही लड़के से प्रेम करती है लड़की
एटा के थाना सकीट क्षेत्र के मोहल्ला काजी टोला में एक युवती को मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया। दोनों साथ में निकाह करने के सपने भी देखने लगे, लेकिन युवती के परिजनों ने युवती के निकाह के मंसूबों पर पानी फेर दिया। परिवार वालों ने कई बार उसके साथ मारपीट की, लेकिन युवती अपने प्रेमी से निकाह करने की जिद्द पर अड़ी रही।
इस तरह खुला राज
युवती के जिद पर अड़े रहने के कारण परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने का योजना बना दी। योजना के अनुसार युवती का अपहरण भी कर लिया गया, लेकिन मोहल्ले के ही किसी युवक ने युवती को गाड़ी में डालकर ले जाते हुए देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर हरकत पुलिस पहुंच गई और युवती को परिजनों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई। जहां पर युवती ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी।
एसपी क्राइम ने कही ये बात
एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया कि लड़की को उसके ही तीन चाचा और पड़ोसी अपहरण करके ले जा रहे थे। लड़की बालिग है और उसकी तरफ से एक तहरीर मिली है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।