AAP MLA सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, जाने क्या है पूरा मामला

सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 5:37 AM IST / Updated: Jan 14 2021, 11:09 AM IST

सुल्तानपुर (Uttar Pradesh)। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर आज सुनवाई होगी। ये सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में सुनवाई होनी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के अस्पतालों को लेकर अभद्र टिप्पड़ी  के मामले में अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

विधायक ने कहा था मुझे कुत्ते के ही बच्चे दिखाई देते हैं
सोमनाथ भारती यूपी के स्कूलों और अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं गत शनिवार को अमेठी में उन्होंने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं। लेकिन, कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए।

आप विधायक ने दी थी ये सफाई
सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

Share this article
click me!