AAP MLA सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, जाने क्या है पूरा मामला

Published : Jan 14, 2021, 11:07 AM ISTUpdated : Jan 14, 2021, 11:09 AM IST
AAP MLA सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, जाने  क्या है पूरा मामला

सार

सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

सुल्तानपुर (Uttar Pradesh)। आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर आज सुनवाई होगी। ये सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में सुनवाई होनी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी के अस्पतालों को लेकर अभद्र टिप्पड़ी  के मामले में अमेठी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

विधायक ने कहा था मुझे कुत्ते के ही बच्चे दिखाई देते हैं
सोमनाथ भारती यूपी के स्कूलों और अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं गत शनिवार को अमेठी में उन्होंने एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं। लेकिन, कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रयागराज के अस्पताल में गया तो वहां मुझे सिर्फ कुत्ते और उसके बच्चे दिखाई दिए।

आप विधायक ने दी थी ये सफाई
सोमनाथ भारती ने अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान में छिपे कटाक्ष को समझते हुए प्रदेश सरकार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। जब वो पुलिस टीम के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक युवक ने काली स्याही फेंक दी। नाराज सोमनाथ भारती ने इसे बीजेपी की कारस्तानी बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?