यूपी की राजधानी में महिला टीचर से गैंगरेप-चौराहे पर फेंका, पूरी रात लखनऊ के 3 थानों के चक्कर लगाती रही पीड़िता

लखनऊ में एक महिला टीचर को अगवाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता पूरी रात तीन थानों के चक्कर लगाती रही हालांकि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। 

लखनऊ: विभूतिखंड के कठौता इलाके में ऑटो सवार दो बदमाशों ने एक शिक्षिका को देर शाम किडनैप लिया। शनिवार को उसे सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर गैंगरेप किया गया। वारदात के तीन घंटे बाद बदमाश पीड़िता को हुसड़िया चौराहे के पास सुनसान जगह पर बेहोशी की हालत में फेंककर भाग निकले। महिला टीचर पूरी रात तीन थानों के चक्कर लगाती रही। रविवार की देर शाम जब मामला सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आया तो अधिकारियों की कुंभकरणी नींद टूटी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। विभूतिखंड थाने में केस दर्ज होने के बाद अब दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।

प्लासियों मॉल के पीछे ले जाकर दिया वारदात को अंजाम 
18 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि शनिवार को शाम साढ़े चार बजे वह कठौता चौराहे के निकट फायर स्टेशन के पास ट्यूशन के लिए गई थी। दो घंटे बाद उसने घर वापसी के लिए आटो पकड़ा। आटो में ड्राइवर के अलावा एक और युवक बैठा था जिसे वह सवारी समझ रही थी। हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने आटो को शहीद पथ पर चढ़ा दिया। जब महिला टीचर ने ड्राइवर को गलत दिशा में जाने पर टोका तो उसने सवारी लेने की बात कही। संदेह होने पर महिला टीचर ने शोर मचाया तो दोनों ने उसे डांट दिया। इसके बाद दूसरी बार में सिर पर भारी चीज से हमला कर दिया। यहां से बेहोशी की हालत में पीड़िता को प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले जाया गया और वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। 

Latest Videos

पूरी रात तीन थानों के चक्कर लगाती रही पीड़िता
पीड़िता का आरोप है कि शनिवार की रात वह तीन थानों के चक्कर काटती रही। हुसड़िया चौकी पर मदद न मिलने पर वह गोमतीनगर थाने पहुंची। वहां से उसे विभूतिखंड और सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत करने के लिए कहा गया। यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। रविवार को जब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आया तो अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। अधिकारियों की डांट के बाद विभूतिखंड पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर इमराम और आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।  

पहले बकरी को खाया फिर स्कूल बस में चढ़ गया 11 फीट लंबा अजगर, निकालने के लिए रस्सी बांध जमकर हुई खींचतान

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान