गैस फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूर की मौत

Published : Dec 07, 2021, 06:53 PM IST
गैस फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूर की मौत

सार

बरेली में बीएल एग्रो की जौहरपुर इकाई में मंगलवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बेहोश हो गया। यूनिट में यह हादसा टैंक की सफाई के दौरान हुआ।

बरेली: सीबीगंज इलाके स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर इकाई में मंगलवार को जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बेहोश हो गया। यूनिट में यह हादसा टैंक की सफाई के दौरान हुआ। बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में मंगलवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर अचेत हो गया। यूनिट में यह हादसा टैंक की सफाई करने के दौरान हुए।

टैंक की सफाई करने उतरे थे मजदूर

इस घटना में जहां अचेत हुए मजदूर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम के आदेश पर एडीएम सिटी राम दुलारे पांडे और एसीएम सेकेंड शिल्पा घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में स्थित टैंक की सफाई करने के लिए तीन मजदूर टैंक के अंदर उतरे। जिसके बाद वह जहरीली गैस की चपेट में आने से टैंक के अंदर ही रह गए। जब वह काफी देर बाहर नहीं आए तो एक अन्य मजदूर को उन्हें देखने के लिए भेजा। इसी दौरान वह भी बेहोश हो गया। जिसके बाद किसी तरह से चारों को टैंक से बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसआरएम एस मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद विजय, नीरज और यासीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना में मजदूरों की मौत होने के बाद अब उनके परिजन फैक्ट्री के गेट पर पहुंचने लगे है। इस घटना में मृतक नीरज के परिजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचकर विलाप कर रहे है।वहीं फैक्ट्री प्रशासन ने मजदूराें के परिवारों को कंपनी गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा देने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके तहत एच आर सभी मजदूरों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर रही है। इसके अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर