
इटावा ( Uttar Pradesh) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चौबिया थाना क्षेत्र में चैनल नंबर 118 पर बड़ा हादसा हुआ। ट्राला में पीछे से लग्जरी कार जा घुसी। इस हादसे में डीएलआरओ (जिला भूमि एवं भूमि संदर्भ अधिकारी), उनकी पत्नी, बेटी और दामाद की मौत हो गई, जबकि ड्राइबर की हालत गंभीर है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि हादसा चालक को नींद की झपकी और स्पीड में होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होने से हुआ।
लखनऊ से जा रहे थे गुरूग्राम
श्रीकांत मेथी पुत्र भीमचरन मेथी निवासी सालगेरिया तामलुक ईस्ट मदनापुर पश्चिम बंगाल अपनी पत्नी कविता मेथी, बेटी अनन्या मेथी व दामाद अरिजीत विश्वास निवासी अश्वनी नगर कोलकाता पश्चिम बंगाल के साथ बुधवार को लखनऊ से गुरुग्राम जा रहे थे। कार को दीपक कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी मगरायर थाना बीघापुर जिला उन्नाव चला रहा था। एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार जैसे ही चैनल नंबर 118 पर पहुंची, तभी आगे चल रहे ट्राला में पीछे से घुस गई, जिससे सभी लोग गंभीर घायल होकर कार में फंस गए।
उपचार के दौरान हुई मौत
पीछे से आए वाहन सवार लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष जीवाराम यादव मौके पर पहुंचे। पांचों घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज सैफई में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने श्रीकांत मेथी और उनके तीन स्वजनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक का उपचार चल रहा है। श्रीकांत मेथी पश्चिम बंगाल के पुरवा मेहंदीपुर में डीएलआरओ (जिला भूमि एवं भूमि संदर्भ अधिकारी) के पद पर कार्यरत थे।
ट्राला के चालक और क्लीनर फरार
हादसे की जानकारी मृतकों के स्वजनों को दे दी गई है। ट्राला के चालक और क्लीनर मौके से भाग निकलने में सफल रहे। ट्राला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कार को एक्सप्रेस-वे से हटाकर चौपला कट प्वाइंट पर खड़ा कर यातायात सुचारु कराया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।