खौफनाक: मां को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, बलात्कार पीड़िता पर डाल दिया तेजाब

Published : Feb 02, 2020, 04:20 PM IST
खौफनाक: मां को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा, बलात्कार पीड़िता पर डाल दिया तेजाब

सार

आरोपित पक्ष के लोग उन पर केस में फैसले का दबाव बना रहे थे। दबाव न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित ने बताया कि रविवार सुबह एक आरोपित पक्ष के आठ-दस लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया। 

हापुड़. उत्तर प्रदेश में एक और चौंकाने वाला गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपियों ने तेजाब डाल दिया। इतना ही नहीं पीड़िता की मां और परिवार को बेरहमी से पीटा गया। आरोपी पक्ष पीड़िता पर समझौते का दवाब बना रहे हैं। 

गांव में आरोपित पक्ष के लोगों नाबालिग पर तेजाब डाल दिया। विरोध करने पर उसके परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। पुलिस ने पीड़िता और उसके स्वजनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता के सात फरवरी को न्यायालय में बयान दर्ज होने हैं। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्या है मामला?

पीड़िता के पिता ने बताया कि 16 जुलाई 2019 को उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव निवासी दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को जेल भेज दिया था, लेकिन दूसरे आरोपित को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़िता के सात फरवरी को न्यायालय में बयान दर्ज होने हैं। इसी के चलते आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता के परिवार को डरा-धमका रहे हैं। 

फैसले का दबाव बना रहे

फरार चल रहे आरोपित पक्ष के लोग उन पर केस में फैसले का दबाव बना रहे थे। दबाव न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित ने बताया कि रविवार सुबह एक आरोपित पक्ष के आठ-दस लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर हमला बोल दिया। आरोपित ने दुष्कर्म पीड़िता की मां, भाई और पिता को घायल कर दिया। स्वजनों का आरोप है कि जब पीड़िता उन्हें बचाने आई तो आरोपितों ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। तेजाब उसके पैरों पर गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।

पुलिस में हड़कंप

सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता पर तेजाब डालने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर ले ली है। थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अब यूपी के MSME जाएंगे ग्लोबल, योगी सरकार की नई MICE योजना ने बदला खेल
योगी सरकार की धान खरीद नीति सफल, किसानों को अब तक 5,569 करोड़ का भुगतान