आधी रात को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव, कहा- एक सप्ताह में पूरा हो जाए काम

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात कुदरैल पहुंचकर एक्सप्रेस वे के काम का निरीक्षण किया। इस बीच प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों से बातचीत कर काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए। 

इटावा: यूपी के अपर मुख्य सचिव एवं यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी देर रात ढाई बजे एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे। शनिवार की आधी रात उन्होंने कुदरैल के पास पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा गया कि एक सप्ताह के भीतर ही कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। 

प्रोजेक्ट हेड ने दी कार्य की प्रगति को लेकर जानकारी 
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किलोमीटर 291 पर बनने वाले निर्माणाधीन पुल का काम धीमा देख नाराजगी जाहिर की। इसी के साथ दो दिन में इसका लैंटर डालने को लेकर निर्देशित किया। प्रोजेक्ट हेड उत्तम कुमार की ओर से उन्हें जानकारी दी गई कि लैंटर डालकर सात दिन में इसे खोल दिया जाएगा। इस बीच उन्हें कार्य की प्रगति को लेकर तमाम अन्य जानकारियां भी वहां पर दी गई और आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई। 

Latest Videos

निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी न करने का निर्देश 
निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था के कार्यालय में अधिकारियों के साथ में बैठक भी की। बैठक में हाईवे के निर्माण में मानकों का ध्यान देने को कहा गया। इसी के साथ निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में भी कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। आपको बता दें कि निर्माणाधीन बुंदलेखंड एक्सप्रेस वे की प्रगति को लेकर अवनीश अवस्थी का यह तीसरा दौरा है। इस कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करवाने के लिए वह समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी निर्देशित करते रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण सरकार के कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट में शामिल है लिहाजा इसको लेकर अधिकारी भी पूरी तरह से गंभीर नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने के बाद चित्रकूट से दिल्ली का सफर 7 घंटे में तय हो सकेगा। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस एक्सप्रेस वे के दोनों ओर 13.79 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। 

साथी सिपाही ने ही आशीष को उतारा था मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकाए जाने समेत खुले कई राज

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice