थाने में मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने पहुंचे ADG, पुलिस ने दिखाया रौब, भागकर आए DM और SSP

एडीजी प्रेम प्रकाश ने आते ही पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत ही वह लगातार थानों व पुलिस कार्यालयों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

प्रयागराज (Uttar Pradesh)। एक फरियादी के साथ मोबाइल चोरी की एफआईआर लिखवाने पहुंचे एडीजी जोन प्रेम प्रकाश को पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ गया। दरअसल निरीणण करने निकले एडीजी देर रात सिविल लाइंस थाने में एक फरियादी के साथ पहुंचे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने को कहें तो वह उन पर रौब झाड़ते हुए कार्रवाई तक की धमकी दे डाली, लेकिन जब सच्चाई पता चली तो सभी माफी मांगने लगे। हालांकि खबर लगते ही एसएसपी व डीएम आ गए। निरीक्षण करने गए एडीजी ने सभी को बाद में चेतावनी देकर माफ कर दिया।

एक राहगीर के साथ पहुंचे थे एडीजी
एडीजी प्रेम प्रकाश ने आते ही पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत ही वह लगातार थानों व पुलिस कार्यालयों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

Latest Videos

मोबाइल से बना रहे थे वीडियो
प्रार्थनापत्र लिखने के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वहां तैनात एक सिपाही ने रौब झाड़ते हुए कहा कि मोबाइल से वीडियो बनाना बंद कर दो। एडीजी ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि दरोगा जी से बात करो। इसके बाद न सिर्फ दरोगा बल्कि ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने भी एडीजी पर रौब झाड़ते हुए मोबाइल बंद करने को कहा। इतना ही नहीं कार्रवाई की धमकी तक दे डाली। 

एडीजी ने दिया परिचय तो उड़े होश
जैसे ही एडीजी ने अपना परिचय दिया, सभी के होश उड़ गए और वह माफी मांगने लगे, जिसके बाद एडीजी ने सभी को जमकर फटकार लगाई। एडीजी ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचा था। फरियादी के प्रति व्यवहार ठीक होना चाहिए, यही हिदायत ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को दी गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh