
प्रयागराज (Uttar Pradesh)। एक फरियादी के साथ मोबाइल चोरी की एफआईआर लिखवाने पहुंचे एडीजी जोन प्रेम प्रकाश को पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ गया। दरअसल निरीणण करने निकले एडीजी देर रात सिविल लाइंस थाने में एक फरियादी के साथ पहुंचे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने को कहें तो वह उन पर रौब झाड़ते हुए कार्रवाई तक की धमकी दे डाली, लेकिन जब सच्चाई पता चली तो सभी माफी मांगने लगे। हालांकि खबर लगते ही एसएसपी व डीएम आ गए। निरीक्षण करने गए एडीजी ने सभी को बाद में चेतावनी देकर माफ कर दिया।
एक राहगीर के साथ पहुंचे थे एडीजी
एडीजी प्रेम प्रकाश ने आते ही पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत ही वह लगातार थानों व पुलिस कार्यालयों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
मोबाइल से बना रहे थे वीडियो
प्रार्थनापत्र लिखने के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वहां तैनात एक सिपाही ने रौब झाड़ते हुए कहा कि मोबाइल से वीडियो बनाना बंद कर दो। एडीजी ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि दरोगा जी से बात करो। इसके बाद न सिर्फ दरोगा बल्कि ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने भी एडीजी पर रौब झाड़ते हुए मोबाइल बंद करने को कहा। इतना ही नहीं कार्रवाई की धमकी तक दे डाली।
एडीजी ने दिया परिचय तो उड़े होश
जैसे ही एडीजी ने अपना परिचय दिया, सभी के होश उड़ गए और वह माफी मांगने लगे, जिसके बाद एडीजी ने सभी को जमकर फटकार लगाई। एडीजी ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचा था। फरियादी के प्रति व्यवहार ठीक होना चाहिए, यही हिदायत ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों को दी गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।